Mannara Chopra Video: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा 'बिग बॉस 17' के बाद से हर तरफ छाई हुई हैं. मन्नारा की फैन फॉलोइंग में भी खूब इजाफा देखने को मिलता है. उनकी क्यूट अदाओं पर हमेशा ही फैंस अपना दिल हार जाते हैं. लेकिन इस बार तो एक्ट्रेस की अदाएं देख बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार फिदा हो गए हैं. अभिषेक अक्सर ही शो में मन्नारा संग मस्ती मजाक करते नजर आते थे. वहीं शो से बाहर भी अभिषेक मन्नारा संग फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है. इस रील में एक्ट्रेस यूजलेज बावरा गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मन्नारा ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक बेकलेस ब्लाउज कैरी किया है. खुले बालों में मन्नारा काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं उनके डांस मूव्स भी काफी मजेदार लग रहे हैं.
अभिषेक कुमार ने कमेंट कर लिखी ये बात
अब इसी वीडियो को देख अभिषेक कुमार मन्नारा पर फिदा हो गए हैं. अभिषेक ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर अपने दिल की बात कह डाली है. अभिषेक ने लिखा- ओए होए. इतना नहीं है फैंस भी मन्नारा देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हाए मन्नारा साड़ी में. एक और यूजर ने कमेंट किया- ओए होए कोई तो रोक लो. एक और यूजर ने लिखा- मैंने तो एक अप्सरा देख ली आज. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा- ओफफफफो हैवी ब्यूटी.