सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये कोरियन ड्रामा, इन ओटीटी पर देख उठा सकते हैं लुफ्ट
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Apr 2024 09:16 AM (IST)
1
इस लिस्ट में पहला नाम The Emresss Ki का है. ये एक कोरियन शो है जो सच्ची कहानी पर बेस्ड है.
2
दूसरा नाम कोरियन शो Fight For My Way का है. ये भी सच्चा कहानी पर बेस्ड कोरियन सीरीज है. ये एक MMA फाइटर की कहानी पर बनी है.
3
अगला नाम कोरियन शो Taxi Driver का है. ये शो भी रियल इवेंट पर बेस्ड है. इसमें Cho Doo Soon Case पर बना है.
4
Reply 1988 भी रियल इवेंट पर बेस्ड है. इस शो में जो किरदार है वो रियल लाइफ किरदार Banduk से इंस्पायर्ड है.
5
इस लिस्ट में अगला नाम कोरियन शो Signal का है. ये शो रियल मर्डर की कहानी पर बेस्ड है.
6
The Hymn OF Death भी सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसमें एक राइडर और सिंगर की सच्ची कहानी दिखाई गई है.
7
इस लिस्ट का आखिरी नाम है Move To Heaven. ये शो भी एक रियल किरदार की जिंदगी भी बेस्ड है.