Madhurima Tuli Unknown Facts: 19 अगस्त 1986 के दिन ओडिशा में जन्मी मधुरिमा तुली ने अपने काम से शोहरत हासिल की, लेकिन अपनी हरकतों से भी सुर्खियां बटोरीं. उनके पिता टाटा स्टील में काम करते हैं, जबकि मां एक एनजीओ में कार्यरत हैं. मधुरिमा की पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड के देहरादून में हुई, जहां उन्होंने मिस उत्तरांचल का खिताब भी जीता. बस इसी खिताब ने मधुरिमा को ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री दिला दी. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


एक्टिंग की दुनिया में ऐसे रखा था कदम


छोटे पर्दे के सीरियल चंद्रकाता में लीड किरदार निभाकर चर्चा में आने वाली मधुरिमा तुली ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म सत्था से की थी. इसके बाद वह मुंबई आ गईं और किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय के गुर सीखे. इस दौरान बतौर मॉडल उन्होंने कई नामचीन ब्रैंड्स के विज्ञापन में भी काम किया. उन्होंने सीरियल कस्तूरी से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद वह श्री, झांसी की रानी, रंग बदलती ओढ़नी, कुमकुम भाग्य समेत तमाम सीरियल्स में नजर आईं. 


बड़े पर्दे पर भी दिखा चुकीं जलवा


छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ मधुरिमा बड़े पर्दे पर भी दमखम दिखा चुकी हैं. वह बचना ऐ हसीनो, कालो, सिगरेट की तरह, वॉर्निंग, हमारी अधूरी कहानी, बेबी और जीना अभी बाकी है आदि हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. इनके अलावा वह कन्नड़, पंजाबी, अंग्रेजी और तमिल आदि भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं.


बंदूक से लेकर बुलेट तक चलाने में माहिर


एक्टिंग के अलावा मधुरिमा कई गुर में माहिर हैं या यूं कह लीजिए कि वह हरफनमौला हैं. दरअसल, उनकी कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनमें वह बुलेट चलाती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा बंदूक के साथ भी उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जो किसी फिल्म के सीन से ली गई थी. 


इन विवादों में भी फंस चुकीं मधुरिमा


काम से ज्यादा मधुरिमा अपने विवादों की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल, चंद्रकांता सीरियल में काम करते-करते उन्हें अपने को-स्टार विशाल आदित्य सिंह से मोहब्बत हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया. हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी यह जोड़ी पहले डांस रियलिटी शो नच बलिए में नजर आई. इसके बाद बिग बॉस के घर में भी दोनों की ट्यूनिंग दिखाई दी. बिग बॉस में मधुलिका ने पैन से विशाल को पीट दिया था, जिसके बाद उनके करियर में गिरावट आई और उन्हें काम मिलना काफी कम हो गया.


क्या सुपरस्टार बनकर भी पिता अमिताभ बच्चन से डांट खाते हैं अभिषेक बच्चन ? एक्टर बोले - ‘कितना भी बड़ा बन जाऊं...’