Imran Nazir Khan On Casting Couch: मनोरंजन जगत में कामयाबी हासिल करने के लिए स्टार्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई बार उन्हें कास्टिंग काउच फेज से गुजरना पड़ता है. टीवी हो या फिर बॉलीवुड, तमाम सेलिब्रिटीज कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां कर चुके हैं. इस लिस्ट में एक और टीवी एक्टर का नाम जुड़ गया है. हाल ही में, एक्टर इमरान नाजिर खान (Imran Nazir Khan) ने कास्टिंग काउच पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.


इमरान नाजिर खान टीवी शो ‘मैडर सर’ (Maddam Sir) से पॉपुलैरिटी मिली है. कुछ समय पहले वह श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में अपने बयान को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने कहा था कि, श्रद्धा उनकी दोस्त थीं. श्रद्धा ने उन्हें बताया था कि, उनका लिव-इन पार्टनर और आरोपी आफताब पूनावाला ड्रग्स में लिप्त रहता है और श्रद्धा उनकी इस लत को छुड़ाना चाहती हैं. खैर, अब एक्टर ने कास्टिंग काउच पर बात की है.


कास्टिंग काउच पर एक्टर ने बयां किया दर्द
इमरान नाजिर खान ने Koimoi से बातचीत में खुलासा किया है कि, नए एक्टर्स अक्सर कास्टिंग काउच का शिकार बनते हैं. एक्टर ने कहा, “अपने करियर की शुरुआत में रोल्स पाने के लिए ऑडिशन देते समय मैंने कास्टिंग काउच का अनुभव किया. को-ऑर्डिनेटर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मुझसे कहा कि अगर मैं उनके साथ इंटीमेट हो गया तो वे मुझे अच्छा काम देंगे. मैंने उन्हें साफ मना कर दिया. मुझे लगता है कि, हर नया एक्टर इस फेज से गुजरता है, चाहे वह महिला हो या पुरुष.”






आयुष्मान-रणवीर के लिए कही ये बात


इमरान नाजिर ने आगे बताया कि, बड़े-बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स अच्छे कनेक्शन का इस्तेमाल कर नए लोगों का फायदा उठाते हैं. एक्टर ने कहा, “कुछ जाने-माने टॉप कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं, जिनके पास अच्छे कनेक्शन हैं, इसलिए वे नए लोगों का फायदा उठाते हैं. यहां तक कि, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. मुझे लगता है कि इस तरह के ऑडिशन टैलेंट और मैरिट पर लेना चाहिए.”


यह भी पढ़ें- बीमार होने के बावजूद Shehnaaz Gill ने फैन की पूरी की ये डिमांड, लोगों ने कहा- 'ये कितनी प्यारी है'