Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी की दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले टीवी शो में एक ये रिश्ता क्या कहलाता है, लगातार सुर्खियों में है. यह शो टॉप टीआरपी लिस्ट में शुमार रहता है. शो की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है और दर्शकों को बांधे रखती है.


शो में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं और इसे राजन शाही की तरफ से प्रोड्यूस किया जाता है. शो के आने वाले एपिसोड ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होने वाले हैं, जो आपको अपनी स्क्रीन से जोड़े रखेंगे. मौजूदा ट्रैक अक्षरा की प्रेग्नेंसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है.


आरोही की नकली प्रेग्नेंसी के बारे में सच्चाई आखिरकार अक्षरा के सामने आ जाती है और इसलिए वह उसका सामना करती है. अफसोस की बात है कि नील उनकी बातचीत को सुनता है और टूट जाता है और वह इतने बड़े झूठ को संभाल नहीं पाता है. 


क्या नील खत्म कर देगा आरोही से रिश्ता?


इसलिए वह आरोही के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला करता है क्योंकि उसे लगता है कि उसने आरोही पर भरोसा करके और उससे प्यार करके बहुत बड़ी गलती की है. आने वाले एपिसोड में कुछ बड़ा होगा जो उनके वैवाहिक जीवन में दरार डाल देगा क्योंकि आरोही वास्तव में प्रेग्नेंट हो जाती है.


अब चूंकि आरोही वास्तव में प्रेग्नेंट है क्या नील और आरोही फिर से मिलेंगे?


ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए ट्विस्ट और टर्न्स के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.


ये भी पढ़ेंः जानें आखिर 'कैट' के किस मुश्किल सीन के लिए Danish Sood को करना पड़ा गया था गुरुकोन-डी का इस्तेमाल