Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जब वह ‘बिग बॉस 13’ में आई थीं, तो वह खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बुलाती थीं. धीरे-धीरे उन्होंने अपने देसी और नटखट अंदाज से पूरे देश का दिल जीत लिया था. शहनाज भी अपने फैंस से उतना ही प्यार करती हैं, जितना उनके फैंस. वह किसी भी फैन के साथ फोटो खिंचवाने से मना नहीं करती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस को एक फैन की डिमांड पूरी करते हुए देखा गया.


दरअसल, शहनाज गिल एक लेटेस्ट फैशन शो में केन फर्न्स के लिए शो स्टॉपर बनीं. रैंप वॉक के बाद वह बीमार पड़ गईं और उन्हें कफ एंड कोल्ड हो गया. रैंप वॉक के बाद शहनाज के फैंस उनसे मिलने के लिए तरस रहे थे. बीमार होने के बावजूद वह सभी फैंस को खुश करने में लगी थीं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, सना के साथ एक फैन वीडियो कॉल करने के लिए कहता है, लेकिन जबतक वह फ्री होती हैं, फैन सो चुका होता है.


शहनाज ने पूरी की फैन की डिमांड
वीडियो में आगे शहनाज गिल उस फैन की रिलेटिव से मिलती हैं और उसे वीडियो कॉल करने के लिए कहती हैं. हालांकि, वह सो चुके होते हैं. रिलेटिव गुजारिश करती हैं कि, वह उसके लिए एक वीडियो बना दें. वह उन्हें फैन को आई लव यू कहने के लिए कहती हैं, लेकिन शहनाज साफ मना कर देती हैं कि वह आई लव यू नहीं बोलेंगी. इसके बाद उन्होंने फैन के लिए कुछ अच्छी बातें कहीं और उस महिला को गले लगाकर वहां से चली गईं. इस दौरान एक्ट्रेस विंटर आउटफिट में नजर आईं. शहनाज का ये वीडियो देख फैंस उन पर बहुत प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बहुत क्यूट कह रहे हैं.








शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.


यह भी पढ़ें- हल्दी रस्म में शाहनवाज के साथ डांस करती नजर आईं Devoleena Bhattacharjee, पति के लिए लिखा प्यार भरा नोट