Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में वोटिंग जारी है. बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी वोट डालने जा रहे हैं. एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है. हिना खान से लेकर दीपिका सिंह तक टीवी के कई स्टार्स वोट डाल चुके हैं. उन्होंने अपने-अपने अंदाज में लोगों से भी वोट डालने अपील की है.


हिना खान ने शेयर की फोटोज


हिना खान ने वोट डालने के बाद फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- भारतीय नागरिक होने के नाते, जो लोकतांत्रिक प्रकिया में विश्वास रखती है, मैंने वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाई. मैं ये देखकर बहुत खुश थी कि इतनी गर्मी में भी लोग लाइन लगाकर खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मैं सभी से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि सभी लोग वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाए. जय हिंद, जय महाराष्ट्र.






 


 






एक्टर देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी वोट डाला. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई. 


भिड़े ने फिल्मी अंदाज में की ये अपील


तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर मंदार चंदवादकर ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो फिल्मी अंदाज में वोटिंग की अपील करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में वो बोल रहे हैं- दोस्तों क्या आपने अपना धर्म निभाया. नहीं तो जाइए और वोट कीजिए. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- वोटिंग बहुत जरुरी है. प्लीज अपने लिए वोट डालिए. सही उम्मीदवार को चुनने से आखिर में आपको ही फायदा मिलेगा.










दीया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी वोट डाला है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने सेट पर जाने से पहले अपना वोट डाल दिया.' एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी मतदान किया. वहीं एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर ने भी वोटा डाला और सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होंने लिखा- ये हॉलिडे नहीं है, प्लीज बाहर निकलिए और वोट डालिए. 














एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपना वोट डाल दिया है. गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो गुस्से में नजर आ रही हैं. वो पोलिंग मैनेजमेंट को लेकर काफी गुस्सा करती दिखीं.



ये भी पढ़ें- वोटिंग के बाद सास डिंपल कपाड़िया के साथ कहां निकले Akshay Kumar? एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट