Abhishek Kumar Reaction: रियलिटी शो बिग बॉस 17 कंट्रोवर्सी से भरा हुआ था. शो में अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल खूब लड़ते हुए नजर आए थे. एक्स और प्रिसेंट के बीच ईशा मालवीय परेशान होती नजर आती थीं. शो में अभिषेक को ईशा और समर्थ ने मिलकर बहुत परेशान किया था फिर भी अभिषेक ने फिनाले में अपनी जगह बनाई थी. अभिषेक टॉप 2 तक गए थे. अब वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते हुए नजर आएंगे. जहां अभिषेक को नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं वहीं ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है. इस पर अब अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है. 


ईशा और अभिषेक का बिग बॉस के घर में आने से पहले ही ब्रेकअप हो चुका था. वो उस समय समर्थ जुरेल को डेट कर रही थीं. जब समर्थ की बिग बॉस में एंट्री हुई थी तो अभिषेक बहुत परेशान हो गए थे उन्होंने बिग बॉस के घर में ही प्रिडिक्शन कर दिया था कि अभिषेक और ईशा का ब्रेकअप हो जाएगा.


अभिषेक ने किया रिएक्ट
डीएनए से खास बातचीत में अभिषेक ने ईशा और समर्थ के ब्रेकअप पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- मैंने भी वो क्लिप दोबारा देखी और मैं सरप्राइज था कि मैंने इतना एक्युरेट कैसे बोला. तब मैंने रियलाइज किया कि दर्द में इंसान सच बोल जाता है और उस टाइम मैं अंदर से बहुत हर्ट था. मुझे क्या पता था कि क्या चीज है और वो इसीलिए निकला. अभिषेक ने बाद में ईशा और समर्थ को बेस्ट विशेज दीं और कहा- दोनों खुश रहें, और मैं खुश रहूं. अभिषेक ने साथ ही बताया कि वो अभी सिंगल हैं और जल्द ही मिंगल होना चाहते हैं.


अभिषेक ने कही थी ये बात
बिग बॉस के घर में अभिषेक ने एक बार मुनव्वर से बात करते हुए प्रिडिक्ट किया था कि ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो जाएगा. अभिषेक ने कहा था- एक बार जब दोनों शो से बाहर निकल जाएंगे. ईशा देखेगी कि दोनों बराबर है तो ठीक है लेकिन अगर वो समर्थ से आगे निकल जाएगी तो वो उसे छोड़ देगी. उसकी मां उन्हें अलग कर देगी, मुझे पता है हमारे रिश्ते में हमारा ब्रेकअप में इसकी मां का बहुत बड़ा हाथ है.


ये भी पढ़ें: Gullak 4 OTT Release :‘गुल्लक सीजन 4’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये सीरीज