चंडीगढ़: पंजाब में अमरिंद सरकार मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी कॉमेडी शो में हिस्सा लेने पर कानूनी सलाह ले सकती है. पंजाब के सबसे बड़े सरकारी वकील यानी महाधिवक्ता अतुल नंदा ने मंगलवार को यहां कहा कि वह इस मुद्दे पर जल्द ही कानूनी राय देंगे.


महाधिवक्ता नंदा ने कहा, "इस मुद्दे पर जब मेरे पास फाइल आएगी, तब मैं कानूनी राय दूंगा."


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सोमवार को पूछा गया था कि क्या सिद्धू एक मंत्री के रूप में टीवी शो जारी रख सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि इस बारे में वह कानूनी राय लेंगे.


16 मार्च को सिंद्धू ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्हें पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का विभाग मिला है.


सिद्धू ने 'द कपिल शर्मा शो' में खुद के बने रहने का बचाव करते हुए कहा कि वह मंत्री के रूप में अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करेंगे और शो की शूटिंग के लिए केवल शनिवार को एक रात के लिए मुंबई जाएंगे.



जानें इसपर सिद्धू ने क्या कहा है...


उन्होंने दावा किया कि उनकी कमाई केवल इस कार्यक्रम से होती है और उन्होंने अन्य चीजें जैसे खेल कमेंट्री वगैरह सब छोड़ दिया है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि यह लाभ के पद का मामला नहीं है. मैं रात को शो करता हूं, इससे किसी को क्या ऐतराज हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने IPL छोड़ दी. 70-80 प्रतिशत मेरा टीवी जुड़ाव खत्म हो चुका है. सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मैं काम करता हूं. रात को मैं क्या करता हूं इसमें किसी को अधिकार नहीं है हस्तक्षेप करने का. मैं अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार हूं.



सिद्धू कॉमेडी शो में बतौर जज शिरकत करते हैं. उनके अनुसार दिन में मंत्री का काम होगा और रात में कॉमेडी शो का काम होगा.


हालांकि, विपक्षी दलों शिरोमणी अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने सिद्धू के इस कदम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सिद्धू को यह निर्णय ले लेना चाहिए कि उन्हें मंत्री के रूप में काम करना है या टीवी सेलिब्रिटी के रूप में.