‘लाफ्टर शेफ्स’ का सीज़न 2 भी काफी शानदार रहा. इस सीजन ने भी गुदगुदाने वाले एपिसोड्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. अब ये शो अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. वहीं इसकी जगह अब एक नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ लेगा. इन सबके बीच ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘पति पत्नी और पंगा’ के कंटेस्टेंट और न्यूडी मैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल भी पहुंचे थे.

इस दौरान शो के कंटेस्टेंट कृष्णा अभिषेक ने हिना के मिस्टर हसबैंड रॉकी को कुछ ऐसा कहा है कि जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कृष्णा अभिषेक ने हिना के हसबैंड रॉकी को कहा ‘नेपो पतिदरअसल वीकेंड के एपिसोड का एक क्लिप ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस एपिसोड के दौरान कृष्णा अभिषेक रॉकी जायसवाल को मज़ाकिया अंदाज़ में चिढ़ाते हुए हंसी से लोटपोट कर देते हैं. वे रॉकी को "नेपो-पति" कहते हैं. बता कें कि वायरल हो रहे क्लिप में कृष्णा अभिषेक विक्की जैन को कहते हैं कि पहले आप रॉकी के साथ आइये.

इसके बाद कृष्णा रॉकी और विक्की जैन की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, "ये हमारे शो के नेपो-पति हैं, इंडस्ट्री को दूसरा नेपो-पति मुबारक हो." ये सुनकर हिना खान जोर से हंस पड़ती हैं. गौरतलब है कि मज़ेदार टैग शो में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को दिया जाता है. वहीं अब कृष्णा ने रॉकी को भी ये टैग दिया गया तो सब हंस पंड़े.

 

लाफ्टर शेफ्स के सेट पर न्यूलीवेड पैम्परिंग चाहती थीं हिनाइससे पहले, हिना ने शो पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, "मैं चाहती थी कि लाफ्टर शेफ्स के सेट पर मुझे न्यूलीवेड जैसी पैम्परिंग मिले. इसमें वह सारी नई-नई शादीशुदा एनर्जी थी जिसके लिए मैंने साइन अप किया था. इस शो में बहुत ही मजेदार माहौल है जिसमें कई बिग हार्ट्स वाले मोमेंट हैं."

वहीं क्लर्स टीवी द्वारा शेयर किए प्रोमो वीडियो में हिना खान और उनके पति रॉकी का लाफ्टर शेफ के 2 पर ग्रैंड वेलकम होता है. इसके बाद  शो के जज शेफ हरपाल सिंह सोखी सेलेब्स कंटेस्टें से हिना की पहली रोसई में जलेबी बनाने के लिए कहते हैं. इस पर रॉकी हिना को चिढ़ाते हुए कहते कि ये हिना से बेहतर कोई नहीं बना सकता. इस पर हिना हैरान होकर पूछेंगी क्यों, तो रॉकी कहते नजर आएंगे कि वे गोल-गोल अच्छा घूमा लेती हैं. 

 

'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएंगे हिना खान और रॉकी जायसवालहिना खान और रॉकी जायसवाल का लाफ्टर शेफ 2 का एक्सपीरियंस तो काफी मजेदार और यादगार रहा. वहीं अब ये जोड़ी जल्द ही एक अलग रियलिटी शो में नज़र आएगी. सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 'पति पत्नी और पंगा' 2 अगस्त, 2025 को प्रीमियर होगा. इसमें कई रियल लाइफ जोड़ियां एक अनोखे और एंटरटेनिंग अंदाज में दिखाई देंगी. इस शो को लेकर काफी बज है.

बता दें कि 'पति पत्नी और पंगा' में छह सेलिब्रिटी जोड़ियां शामिल हैं, जिनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहद अहमद, गीतिका फोगाट और पवन कुमार, और अविका गौर और मिलिंद चांदवानी शामिल हैं. इन स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ, फैंस बेसब्री से शो के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म