सलमान खान स्टारर साल 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ब्लॉकबस्टर रही थी. ये फिल्म आज भी बॉलीवुड फैंस के दिलों में एक खास जगह रखती है. एक गूंगी पाकिस्तानी लड़की को बॉर्डर पार कराकर उसके परिवार से मिलाने के पवन (सलमान खान स्टारर) के सफर की इमोशनल कहानी बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट रही थी. कबीर खान निर्देशित फिल्म की क्रिटिक्स ने तो खूब सराहना की ही थी वहीं दर्शकों ने भी इस पर खूब प्यार बरासाया था. वहीं फैंस इस फिल्म के सीक्वल का काफी टाइम से इंतज़ार कर रहे हैं. फाइनली ‘बजरंगी भाईजान 2’ कंफर्म हो गई है.
‘बजरंगी भाईजान 2’ हुई कंफर्म? दरअसल पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, निर्देशक कबीर खान ने खुलासा किया कि वह और सलमान खान ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर चर्चा कर रहे हैं. कबीर ने ज़ोर देकर कहा कि वे सावधानी बरत रहे हैं और सही कहानी का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमने बजरंगी भाईजान 2 के बारे में ज़रूर बात की है. आज के ज़माने में, जब सभी फ्रैंचाइज़ी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं तो हम बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि हम पिछले दो दशकों की सबसे पॉपुलर फिल्म का सीक्वल सिर्फ़ दिखावे के लिए नहीं बनाना चाहते हैं."
‘बजरंगी भाईजान 2’ की स्क्रिप्ट हो गई तैयार? उन्होंने आगे कहा, "हम बजरंगी भाईजान जैसी खूबसूरत फिल्म की लीगेसी को खराब नहीं करना चाहते. अगर कोई कहानी हमारे दिमाग में आती है शायद अभी, या एक साल बाद तो हम बजरंगी भाईजान 2 ज़रूर लाएंगे." उन्होंने लास्ट में कहा, "मैं बजरंगी भाईजान 2 का निर्देशन करना पसंद करूंगा, लेकिन सही कारणों से, गलत कारणों से नहीं. मैं इसे बॉक्स ऑफिस नंबरों के लिए नहीं, बल्कि बजरंगी भाईजान जैसी कल्ट फिल्म की विरासत के साथ न्याय करने के लिए करना चाहता हूं."
‘बजरंगी भाईजान’ ने कितनी की थी कमाई? साल 2015 में आई ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस लूट लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 90 करोड़ के बजट में बनी थी. वहीं रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों से खूब प्यार मिला और इसी के साथ इसने छप्परफाड़ कमाई की थी. सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने 7 हफ्तों तक सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया था और इसी के साथ इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 922 रुपए का कलेक्शन किया था.
'बजरंगी भाईजान' की क्या थी कहानी'बजरंगी भाईजान' भगवान हनुमान के परम भक्त पवन (सलमान खान) के इर्द-गिर्द घूमती है. उसे मुन्नी नाम की एक बच्ची मिलती है, जो खो जाती है. मुन्नी बोल नहीं सकती है. इस वजह से पवन के लिए उसे उसके घर तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि किसी तरह पवन जान जाता है कि मुन्नी पाकिस्तान से है. इसके वो मुन्ना को पाकिस्तान में उसकी अम्मी तक पहुंचाने के लिए सरहद पार जाने की ठान लेता है. हालांकि उसका ये सफर बेहद मुश्किल साबित होता है. लेकिन हर अड़चनों से जूझते हुए वो मुन्नी को उसकी अम्मी से मिलाने में कामयाब हो ही जाता है.