स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों शो का ट्रैक कोठारी फैमिली और अनुपमा के ईर्द-गिर्द ही घूमता नजर आता है. शाह परिवार के लिए शो में फिलहाल कुछ खास करने को बचा नहीं है.ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि जबसे वनराज के कैरेक्टर को हटाया गया है, शाह परिवार की कहानी कमजोर पड़ गई है.
फैंस कई बार मेकर्स से वनराज की वापसी के लिए कहते नजर आते हैं. इस बीच खबरें हैं कि एक बार फिर से शो में वनराज के कैरेक्टर की वापसी होगी. लेकिन, ये कंफर्म है कि वनराज के रोल में अब सुधांशु पांडे शो में वापसी नहीं करेंगे. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अब मेकर्स शो में रोनित रॉय की एंट्री करवाने वाले हैं, जो नए वनराज होंगे.
मेकर्स ने नहीं की कोई घोषणा
बता दें अब तक शो में कई लीप आ चुके हैं, ऐसे में मेकर्स वनराज को थोड़ा उम्रदराज दिखाना चाहते हैं. हालांकि, इस बात को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से बिल्कुल कम नहीं होगा.
वनराज करेगा अनुपमा को परेशान?
रिपोर्ट में तो ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स और रोनित की बातचीत एडवांस स्टेज तक पहुंच चुकी है.शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि डांस कॉम्पटिशन की वजह से एक बार फिर से अनुपमा अहमदाबाद वापस आएगी. ऐसे में वनराज शाह की वापसी से अनुपमा की जिंदगी में फिर नई मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.
शो में इन दिनों प्रार्थना और अंश की नजदीकियों का भी ट्रैक दिखाया जा रहा है, रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं. ऐसे में वनराज शाह की वापसी से इस ट्रैक में भी एक नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-7500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ये है इंडिया का सबसे अमीर एक्टर, हॉलीवुड के ब्रैड पिट को भी छोड़ा पीछे