टीवी टाउन को एक और नया कपल मिल गया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहन मेहरा की लव लाइफ की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. उनके झनक एक्ट्रेस रिया शर्मा को डेट करने की खबरें हैं. दोनों ढाई साल से एक-दूसरे के साथ हैं. हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था.
कब हुई थी रोहन और रिया की पहली मुलाकात?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'रोहन और रिया एक मुचुअल फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. यहीं से वो कनेक्ट हुए और दोस्त बने. इसके बाद उनके बीच में प्यार हुआ. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली अनाउंस नहीं किया और इसे प्राइवेट ही रखा. उनका बॉन्ड धीरे-धीरे मजबूत हुआ. वो अपने रिश्ते के साथ-साथ काम पर भी फोकस करना चाहते हैं. रोहन ने रिया को दो म्यूजिक वीडियोज में डायरेक्ट किया है. वो अभी रिलीज होने बाकी हैं.' रोहन और रिया ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियली कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
क्या कर रहे हैं रिया और रोहन?
बता दें कि रोहन ने ये रिश्ता ये कहलाता है में एक्ट्रेस हिना खान के बेटे का रोल निभाया था. इसके अलावा वो ससुराल सिमर का, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में भी दिखे. उन्होंने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया. अब वो ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा रिया की बात करें तो वो शो झनक में नजर आ रही हैं.
रोहन एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा था, 'मैंने हाल ही में म्यूजिक वीडियो Georgia डायरेक्ट किया है. मैं हमेशा से कुछ डायरेक्ट करना चाहता था. मुझे लगता है कि ये शुरू करने के लिए बेस्ट है. मैंने कई म्यूजिक वीडियोज में एक्ट किया है. मैं आगे भी कई प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट करना चाहता हूं.'
ये भी पढ़ें- हिना खान और रॉकी जायसवाल के बीच झगड़ा? पति बोले- खून भी अब तुम्हें साफ चाहिए