Khatron Ke Khiladi 13 Contestants: कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला फेमस शो शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में एक्टर्स को स्टंट करता देखने के लिए ऑडियंस हमेशा बेताब रहती है. इन दिनों इसका 13वां सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जल्द ही शो टेलीकास्ट होने वाला है, ऐसे में इसके कंटेस्टेंट की खूब चर्चा हो रही है. कई टीवी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. अब ‘कुंडली भाग्य’ की दो बहुओं का नाम भी कंफर्म हो गया है.


जी हां, ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में बहुओं का किरदार निभा रहीं दो अभिनेत्रियां अब अदाएं छोड़ खतरों का सामना करेंगी. ये एक्ट्रेसेस हैं सृष्टि और शर्लिन उर्फ अंजुम फकीह (Anjum Fakih) और रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi). दोनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में दिखाई देंगी. खुद प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इसे कंफर्म किया है.


श्रद्धा ने अंजुम फकीह को बताया अपना फेवरेट


श्रद्धा आर्या ने पहले अपनी ऑन-स्क्रीन बहन सृष्टि उर्फ अंजुम फकीह को बधाई दी हैं. अंजुम की फोटो शेयर कर श्रद्धा ने लिखा, “मैं जानती हूं कि इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में मेरी फेवरेट खिलाड़ी कौन होगी. मैदान में आओ बेब.”




श्रद्धा ने अंजुम फकीह को किया आगाह


वहीं श्रद्धा आर्या ने रूही चतुर्वेदी के लिए भी पोस्ट किया. एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर श्रद्धा ने लिखा, “अंजुम फकीह देखो. तुम्हारे नाक के नीचे वह पूरा गेम चुरा लेगी. शर्लिन कुछ भी कर सकती है. ऑल द बेस्ट मेरी लव रूही. साफ है, सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक.”




बता दें कि अंजुम और रूही ‘कुंडली भाग्य’ के लीड स्टार्स में से एक हैं, जो 20 साल के लीप के बाद शो को अलविदा कह चुके हैं. वहीं, श्रद्धा अब भी प्रीता का किरदार निभा रही हैं. शो में नए स्टार्स पारस कलनावत, सना सैय्यद और बसीर अली दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- हर्ष के साथ रोमांटिक जर्नी पर कैसे निकलीं Bharti Singh, पहली मुलाकात का खोल दिया राज