Shakti Arora New Car: ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का किरदार निभा चुके शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक नई गाड़ी को जोड़ा है. उन्होंने एक नई गाड़ी खरीदी है, जिसे देख उनकी ऑन-स्क्रीन वाइफ प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) बहुत खुश नजर आईं. एक्ट्रेस ने शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) के नई गाड़ी खरीदने की खुशी जाहिर की है.


शक्ति अरोड़ा ने खरीदी महंगी कार


शक्ति अरोड़ा हाल ही में एक ब्रांड न्यू कार के मालिक बने हैं. उन्होंने मर्सिडीज बेंज जीएलएस 400 डी 4 मैटिक (Mercedes-Benz GLS 400d 4MATIC) कार खरीदी है. वह अपनी नई मर्सिडीज को अपनी फैमिली के साथ शोरूम में लेने पहुंचे, जहां उनकी मां ने पूजा की. नई गाड़ी को पाकर एक्टर काफी खुश दिखे. हालांकि, कार की कीमत हैरान करने वाली थी. थोड़ा रिसर्च करने पर पता चला कि, ये गाड़ी करीब 1.19 करोड़ रुपये की है.






श्रद्धा आर्या ने दिया रिएक्शन


शक्ति अरोड़ा की नई गाड़ी खरीदने पर उनकी रील वाइफ यानी श्रद्धा आर्या ने भी रिएक्ट किया. गाड़ी के साथ शक्ति की एक तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, “आपकी सेक्सी नई राइड के लिए बहुत शुभकामनाएं.” इसके अलावा उन्होंने कई लव इमोजी भी शेयर की.




क्यों शक्ति अरोड़ा ने छोड़ा ‘कुंडली भाग्य’?


शक्ति अरोड़ा को आखिरी बार ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में देखा गया था. हाल ही में, उन्होंने शो को अलविदा कहा था. उन्होंने धीरज धूपर को करण लूथरे के रूप में रिप्लेस किया था, लेकिन 20 साल के लीप के बाद शक्ति ने भी शो को छोड़ दिया था. हालांकि, प्रीता अभी भी शो से जुड़ी हुई हैं. शक्ति अरोड़ा को फेमस टीवी एक्टर शक्ति आनंद (Shakti Anand) ने रिप्लेस किया है. वह शो के तीसरे करण लूथरा हैं, जिनके साथ ऑडियंस कनेक्ट होने की कोशिश में लगी है.


यह भी पढ़ें- अपूर्व अग्निहोत्री ने खोला Bigg Boss का काला-चिट्ठा! शो को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे