Apurva-Shilpa Agnihotri On Bigg Boss: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर कई बार बायस्ड और स्क्रिप्टेड होने के आरोप लग चुके हैं. एक नहीं बल्कि कई कंटेस्टेंट्स ने इस शो को लेकर खुलासे किए हैं. अब टिनसेल टाउन के पावर कपल अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) और शिल्पा अग्निहोत्री (Shilpa Agnihotri) ने ‘बिग बॉस’ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है.


‘बिग बॉस’ पर बोले अपूर्व-शिल्पा


अपूर्व और शिल्पा भले ही एक्टिंग से थोड़ा दूर हैं, लेकिन व्लॉग्स के जरिए वह अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 7’(Bigg Boss 7) में अपनी जर्नी और शो को लेकर खुलासे किए हैं. अपूर्व और शिल्पा ने बताया कि अक्सर उनसे पूछा जाता है कि क्या ‘बिग बॉस’ स्क्रिप्टेड है? या विनर पहले से तय होता है? जब अपूर्व ने शिल्पा से पूछा कि क्या शो स्क्रिप्टेड है तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया. हालांकि, उनके पति अपूर्व शिल्पा की बातों से असहमत नजर आए.


अपूर्व-शिल्पा ने बताई ‘बिग बॉस’ की सच्चाई


शिल्पा के उलट अपूर्व ने कहा, “यह (बिग बॉस) स्क्रिप्टेट है. चैनल जानता है कि कौन रिएक्ट करेगा और कैसे. इसीलिए लोगों ने हाल के सीज़न में भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है और फिर मेकर्स को अपना प्लान बदलना पड़ता है और विनर के नाम से सभी को सरप्राइज करना पड़ता है. हमने इसे हाल के सीज़न में भी देखा था, वरना सभी ने कहा था, 'वह (प्रियंका चाहर चौधरी) चैनल का चेहरा हैं इसलिए वह विजेता बनीं. शो को कुछ हद तक स्क्रिप्टेड किया गया है.”


शिल्पा और अपूर्व ने ये भी बताया कि सीजन 7 से पहले कई बार उन्हें ‘बिग बॉस’ से बुलावा आया, लेकिन वह नहीं माने. जब उन्हें बतौर कपल आने के लिए कहा गया, तब उन्होंने हामी भरी, क्योंकि वह अकेले शो में नहीं जाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि उनकी बिग बॉस की जर्नी कुछ खास नहीं रही.



यह भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्टर हर्षद अरोड़ा ने किया खुलासा, क्यों तोड़ा गर्लफ्रेंड अपर्णा से रिश्ता?