ऐसी अफवाहें बार बार उड़ती हैं कि मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में 'प्रज्ञा' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्रीती झा और टीवी अभिनेता कुणाल करण कपूर एक दूसरे को डेट करते हैं. बुधवार यानी 22 अगस्त को कुणाल का बर्थडे था और स्रीती ने अपने किथत 'प्रेमी' के लिए बेहद ही खूबसूरत तरीके से बर्थडे विश किया है.


अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कुणाल के 36वें जन्मदिन पर उनके साथ की एक तस्वीर को शेयर किया है. दो तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कुणाल के लिए एक बर्थडे मैसेज भी लिखा है. तस्वीर में स्रीती और कुणाल दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं.


देखें तस्वीरें





इस जोड़ी ने लोगों के सामने अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की, मगर उनकी नजदीकियों और तस्वीरें उनकी अच्छी बॉन्डिंग से अक्सर लोग अनुमान लगा लेते हैं कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है.


दोनों के करियर की बात करें तो स्रीती अब घर में एक नाम बन गई हैं. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है. जबकि कुणाल को आखिरी बार सीरियल 'वो अपना सा' में देखा गया था, जो जुलाई 2018 में ऑफएयर हो गया था.