Arti Singh Wedding: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में फेमस हस्तियों में से एक हैं. इन दिनों वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. कृष्णा अभिषेक की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में उनकी बहन आरती सिंह शादी को लेकर खूब चर्चा में चल रही हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि वह शादी कर रही हैं लेकिन उन्होंने कभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया.


25 अप्रैल, 2024 को दीपक संग शादी करेंगी आरती सिंह


आरती ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था, लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर रही हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह 25 अप्रैल, 2024 को दीपक चौहान से शादी कर रही हैं. आरती और दीपक की शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं.


आरती सिंह और दीपक चौहान की है अरेंज मैरिज


आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि शादी मुंबई में ही हो रही है और प्री-वेडिंग सेरेमनी में हल्दी, मेहंदी शामिल होगी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी और दीपक की मुलाकात प्राइवेट मैचमेकर्स ने कराई थी. उन्होंने आगे कहा कि यह पूरी तरह से एक अरेंज मैरिज है और इसमें कोर्टशिप पीरियड था क्योंकि वे एक-दूसरे को जानना चाहते थे.






उन्होंने कहा कि उनकी पिछले साल जुलाई में बात हुई थी और अगस्त के बाद मुलाकात हुई. आरती ने नवंबर में इस रिश्ते के लिए सीरियस होने का फैसला किया. हालांकि, वे तब तक आगे नहीं बढ़े जब तक कि उनके परिवारों ने इसकी मंजूरी नहीं दे दी. उन्होंने कहा कि दीपक ने इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में उनके गुरुजी के मंदिर में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और यही उनकी सगाई का दिन है.






एक्ट्रेस ने हनीमून का भी बताया प्लान


आरती ने आगे कहा कि आमतौर पर अरेंज मैरिज में किसी से मिलने पर झिझक होती है लेकिन दीपक के साथ उन्हें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ. जब आरती से उनके हनीमून प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है और उनका प्लान शादी के बाद मंदिर जाने का है. वह अपना नया घर बसाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  'मन होता है वीडियो बनाकर दिखा दूं दुनिया को...' पति की किस हरकत पर बोलीं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें वीडियो