Arti Singh Wedding: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें अपने फिल्मी खानदान होने से काफी फायदा मिला है. स्टार फैमिली से रिश्ते होने के बाद उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो भले ही स्टार फैमिली में पैदा हुए हो पर उन्हें मेहनत करने के बावजूद फेम नहीं मिल पाया. इन्ही में से एक हैं आरती सिंह. 


फिल्मी खानदान लेकिन नहीं मिली शोहरत


रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में आरती सिंह ने हिस्सा लिया था. एक्ट्रेस ने साल 2007 से अपने करियर की शुरुआत डेली सोप से की थी. इसके अलावा आरती ने 'द कॉमेडी साइरस' जैसे कई कॉमेडी शो भी किए हैं. बता दें कि आरती सिंह के मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक सहित फैमिली में कई स्टार हैं, फिर भी आरती सिंह को इंडस्ट्री में कोई खास शोहरत नहीं  मिल पाई. 






ऐसा रहा आरती सिंह का करियर


आरती सिंह साल 2009 में टीवी शो 'साथ जिंदगी भर का' में दिखाई दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस कलर्स चैनल पर शो 'परिचय नई जिंदगी के सपनों का' में नजर आईं. आरती ने टीवी शोज में 'उतरन', 'देवों के देव... महादेव', 'ससुराल सिमर का' में भी काम किया है.आरती सिंह लखनऊ में एक मिडिल क्लास फैमिली जन्मीं हैं.


इस एक्टर संग हुआ था ब्रेकअप


एक्ट्रेस की लवलाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस एक्टर अयाज़ खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि इसके बाद आरती का अयाज के साथ ब्रेकअप हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरती दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी रिश्ते में थीं, लेकिन दोनों की तरफ से ही कभी भी कोई पुष्टि नहीं की गई.






अब 39 की अरेंज मैरिज करेंगी आरती सिंह


रिपोर्ट्स के मुताबिक 39 साल की उम्र में अब आरती सिंह 25 अप्रैल को मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले की रस्मों में मेहंदी और हल्दी शामिल होगी. बता दें कि आरती और दीपक की मुलाकात प्राइवेट मैचमेकर्स के जरिए हुई थी. शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'ये पूरी तरह से एक अरेंज मैरिज है. लेकिन हमने कुछ टाइम लिया, क्योंकि हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहते थे.'


 


यह भी पढ़ें: 'लंबे समय तक एंग्जायटी से लड़ाई लड़ी', हंसती-मुस्कुराती दिखने वाली अर्चना जब समस्या से थीं परेशान