Krushna Abhishek In The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने आखिरकार ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में वापसी कर ली है. कृष्णा के शो छोड़ने से उनके चाहने वाले काफी निराश हो गए थे. शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा था. खैर, सारे इश्यूज को सुलझाकर कृष्णा ने आखिरकार शो में फिर से वापसी कर ली है. उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्हें सपना के अवतार में देख फैंस खुशी से झूम उठे.


TKSS में लौटी सपना


सोनी चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक को सपना के किरदार में देखा जा सकता है. कृष्णा अभिषेक उर्फ सपना ने वीडियो में कहा, “हाय फैंस मेरे पास आपके लिए एक बड़ी गुडन्यूज है. मैं वापस आ गई. अब मेरा मसाज पार्लर यहां खुल जाएगा.” वीडियो के कैप्शन में लिखा, “देखो कौन लौट कर आया है? हमारी अपनी सपना, जो बना लेती है सबको अपना!” अब सपना बनकर कृष्णा अभिषेक ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे.






सपना को देख खुशी से झूमे फैंस


‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा अभिषेक को सपना के किरदार में देख फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है. सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी खुशी बयां कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘अब मजा आ गया ना भिड़ू.’ एक अन्य ने कहा, ‘अच्छा मूव सोनी, वरना TKSS उबाऊ और फीका लग रहा था.’ एक और ने लिखा, ‘कृष्णा शो में आया नहीं, बल्कि उसे लाया गया है, क्योंकि उसे बिना शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही थी.’ एक और ने कमेंट किया, “कृष्णा अभिषेक के बिना द कपिल शर्मा शो कुछ भी नहीं है.”














क्यों कृष्णा अभिषेक ने छोड़ा था शो?


कृष्णा अभिषेक ने पिछले साल सितंबर में कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था. कृष्णा और मेकर्स के बीच पैसे और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई इश्यू था. मेकर्स और चैनल लगातार कृष्णा से वापसी के लिए कह रहे थे. कुछ समय पहले एक बार फिर उनके बीच मीटिंग हुई थी, लेकिन बात वही पैसे और कॉन्ट्रैक्ट पर अटक गई थी. हालांकि, अब मेकर्स और कृष्णा के बीच सारे इश्यूज क्लियर हो गए हैं और अब उनकी वापसी से फैंस काफी खुश हैं.


यह भी पढ़ें- फिर पिता बने Armaan Malik, पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, कपल ने यूं दी गुडन्यूज