Nitish Bhardwaj: साल 1988 में छोटे पर्दे पर प्रसारित हुए टीवी शो महाभारत ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. बीआर चोपड़ा के इस सीरियल को देश के कोने-कोने से प्यार मिला. आज भी लोग पुरानी वाली महाभारत ही देखना पसंद करते हैं. इस शो से सबसे ज्यादा लोकप्रियता नीतीश भारद्वाज को मिली. महाभारत में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया. इस किरदार में नीतीश की एक्टिंग देख लोग उनके कायल हो गए थे, लेकिन क्या आपको पता है कि जिस रोल को निभाने के लिए आज भी उन्हें पहचाना जाता है, उसे करने के लिए वह बिल्कुल भी राजी नहीं थे.


कृष्ण का रोल नहीं निभाना चाहते थे नीतीश


दरअसल, नीतीश शो के लिए किसी और किरदार का ऑडिशन देने गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने विदुर के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था. इसके बाद उनका चयन भी हो गया था, लेकिन शूटिंग से कुछ समय पहले उनके हाथ से यह रोल फिसल गया. इसके बाद नीतीश छोटे पर्दे पर अभिमन्यु का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन यह रोल भी उन्हें नहीं मिला. बाद में उन्हें कृष्ण का रोल ऑफर किया गया, जिसे करने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया. नीतीश उन दिनों काफी युवा थे, जिसकी वजह से वह चाहते थे कि कोई दिग्गज कलाकार इस रोल को निभाए. 


जब बीआर चोपड़ा ने मिलने के लिए बुलाया


नीतीश को प्रॉडक्शन की तरफ से कई बार फोन किया गया, लेकिन वह हर बार टालते रहे. एक दिन उन्हें खुद बीआर चोपड़ा ने कॉल कर दिया और कहा कि मैं कई दिन से तुम्हें ऑडिशन के लिए बुला रहा हूं, लेकिन तुम इग्नोर कर रहे हो. तुम हमेशा से अच्छे रोल की तलाश में थे. कम से कम एक बार स्क्रीन टेस्ट तो दे दो. बीआर चोपड़ा की बातें सुनकर वह ऑडिशन देने के लिए तैयार हो गए.


फिर ‘रिश्वत’ ने कर दिखाया काम


बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा को मालूम था कि नीतीश को समोसे और कचौड़ी बहुत पसंद हैं, इसलिए जब एक्टर उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने चाय और समोसे मंगवा दिए. इस दौरान चोपड़ा साहब ने उन्हें अच्छी तरह से किरदार के बारे में समझा भी दिया. 'रिश्वत' के रूप में समोसे और किरदार को गहराई से समझाने के बाद नीतीश ने इस रोल को बखूबी निभाया. आज भी उन्हें इसी किरदार की वजह से पहचाना जाता है.


Moushami Chatterjee Birthday: रोने के सीन में बिना ग्लिसरीन जान फूंक देती थीं मौसमी चटर्जी, प्रेग्नेंसी के वक्त हुआ था ऐसा हादसा