Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि अंकुश के लाख समझाने के बावजूद अनुज अनुपमा से नहीं मिलता है. बरखा और माया आखिरकार अपने प्लान में कामयाब हो जाते हैं. कैबिन में अनुज को न पाकर अनुपमा भी अंदर से टूट जाती है, लेकिन उसकी उम्मीद अभी तक खत्म नहीं हुई है. अब देखते हैं कि आगे के एपिसोड में क्या होगा.


फिर टूटी अनुपमा


आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को कैबिन में न देखकर अनुपमा टूट जाती है, लेकिन वह किसी से अपना दुख नहीं जाहिर करती है. फिर वह वहां से साइन करके निकल जाती है और अनुज और उसकी जुदाई के पल को याद करती है. उसे गहरा सदमा लगा है. घर पहुंचकर वह कांताबेन से बताती है कि अनुज का उससे न मिलने का कारण चाहे जो हो, लेकिन उसे इस बात से बहुत ठेस पहुंची है.


माया-बरखा की खुशी का ठिकाना नहीं


दूसरी ओर बरखा अनुज और अनुपमा के न मिलने से बहुत ज्यादा खुश होती है. वह माया से अपनी खुशी बयां करती है और कहती है कि दोनों अभी सिर्फ दूर हैं, उन्हें हमेशा के लिए अलग करना अभी बाकी है. अंकुश आकर बरखा को खरी-खोटी सुनाता है, लेकिन बरखा को इस बात का जरा सा भी पछतावा नहीं होता है कि उसने अनुज को भड़काया था, जिसकी वजह से वे दोनों नहीं मिल पाए. जब बरखा कहती है कि अनुज और अनुपमा अब कभी नहीं मिल सकते हैं, इतने में पाखी की एंट्री होती है.


पाखी ने सिखाया बरखा को सबक


पाखी कहती है कि करण-अर्जुन की तरह अनुज-अनुपमा भी जरूर इस घर में आएंगे और वह उसे लेकर आएगी. पाखी बरखा को सुनाती है कि चाहे वह जितनी कोशिश कर ले, लेकिन अनुपमा-अनुज का सबकुछ इसे छीनने नहीं देगी. अधिक पाखी पर चिल्लाता है, लेकिन वह उसका मुंह बंद कर देती है. दूसरी ओर वनराज इस बात से खुश है कि अनुज और अनुपमा नहीं मिले, लेकिन उसे अनुपमा के लिए फिक्र भी होती है.


वहीं, खुशी से फूली नहीं समा रही माया अनुज का अपने घर में बेसब्री से इंतजार करती है. वह मन ही मन बुदबुदाती है कि चाहे जो हो जाए, अब वह अनुज को अपना बनाकर रहेगी.


पाखी उठाएगी ये कदम


अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी मुंबई जाकर अनुज से मिलेगी. अनुपमा को डांस एकेडमी से जुड़ी कागजात चाहिए, जिसकी वजह से वह पाखी को फोन करती है. तब पाखी कहती है कि वह मुंबई में बडी से मिलने आई है. अब देखना होगा कि पाखी का ये कदम अनुपमा और अनुज को एक कर पाएगा या नहीं.


यह भी पढ़ें- फिर पिता बने Armaan Malik, पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, कपल ने यूं दी गुडन्यूज