Krushna Abhishek On Returning To The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने सालों तक ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में ‘सपना’ बनकर ऑडियंस को खूब हंसाया. हालांकि, पिछले साल सितंबर में जब नया सीजन शुरू हुआ तो दर्शक निराश हो गए, क्योंकि कृष्णा अभिषेक ने शो छोड़ दिया था. कृष्णा अभिषेक का मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट और पैसों का इश्यू था, जो आखिरकार अब ठीक हो गया है और कॉमेडियन ने शो में लौटने का फैसला कर लिया है.


TKSS में लौटे कृष्णा अभिषेक


जी हां, कृष्णा अभिषेक अब ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में सपना बनकर लोगों को हंसाने के लिए एकदम तैयार हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 अप्रैल 2023 से कृष्णा अभिषेक ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. कॉमेडियन ने इस न्यूज को कंफर्म किया है और वापसी पर खुशी जाहिर की है.


मेकर्स ने सुधारा कृष्णा अभिषेक का कॉन्ट्रैक्ट


कृष्णा अभिषेक ने कहा, “यह मन बदलने वाली बात नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट बदलने की वजह से हुआ है. कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मेरी कई चिंता थी, जिनमें से एक पैसा भी था, लेकिन अब सभी इश्यूज सॉल्व हो गए हैं. शो और चैनल मेरी फैमिली के जैसे हैं और मैं वापस आकर बहुत खुश हूं. सपना की एंट्री बढ़िया तरह से होगी. घर का भूला शाम को घर पर लौट आए तो उसको भूला नहीं कहते हैं. ये उसी तरह से है.”


शो की स्टार कास्ट कृष्णा की वापसी से हैं खुश


कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा, “मेरा चैनल और मेकर्स के साथ काफी समय से रिश्ता रहा है. वो रिश्ता इतना प्योर और अच्छा है कि मैं उसी की वजह से वापस आ गया. मैं ऑडियंस का भी धन्य हूं, जो मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे.” कृष्णा अभिषेक ने ये भी कहा कि उनकी वापसी से शो की सभी स्टार कास्ट काफी खुश है. कपिल ने भी उनका तहे दिल से स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कृष्णा को जोक्स के लिए अच्छे-अच्छे सजेशन दिए हैं.


यह भी पढ़ें- KKBKKJ में Palak Tiwari की परफॉर्मेंस पर क्या बोलीं Shweta Tiwari? बेटी को लेकर कह दी ये बात