Esha Deol Bharat Takhtani Divorce: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी टूट गई है. ईशा देओल और भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों ने 2012 में शादी की थी और 6 फरवरी को एक बयान जारी करते हुए इस कपल अपने अलग होने की खबर दी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ईशा के तलाक के बाद उनकी बेटियों का क्या होगा? उनकी परवरिश कौन करेगा? 


कौन करेगा ईशा देओल की दोनों बेटियों की परवरिश


ईशा देओल और भरत तख्तानी की दो बेटियां हैं. इनकी बड़ी बेटी राध्या तख्तानी 7 साल की है और दूसरी बेटी मिराया तख्तानी 5 साल की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटियों की परवरिश का पूरा खर्च भरत तख्तानी उठाएँगे और उनकी देखभाल ईशा देओल करेंगी.


 






आपको बता दें कि तलाक की अनाउंसमेंट से पहले से ही ये कपल अलग-अलग रह रहा है. ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों के साथ मां हेमा मालिनी के घर पर शिफ्ट हो चुकी हैं और अपना काम भी देख रही हैं. बीते साल दीवाली भी ईशा देओल ने अपनी मां के घर पर ही सेलिब्रेट किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें भरत तख्तानी नहीं थे. वहीं, नया साल पर भी ईशा ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उनकी दोनों बेटियां ही उनके साथ थीं. इसके बाद से ही उनके अलग होने की खबरें आने लगी थीं.



तलाक की स्टेटमेंट में ईशा और भरत ने बेटियों को लेकर क्या कहा
इस जोड़ी ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट करने के साथ ही ये भी बताया है कि उनकी बेटियों की परवरिश अब कौन करेगा. ईशा और भरत ने कहा है कि उनकी दोनों बेटियां उनकी पहली प्रायोरिटी हैं. उन्होंने अपनी जॉइंट स्टेटमेंट में क्लियर किया है, " हम आपसी सहमति से अलग हो रहे है लेकिन इस फैसले में हमने अपनी दोनों बेटियों के अच्छे के लिए भी सोचा है. हमारी प्रायोरिटी हमारी बेटियां रहेंगी. सभी से हम हमारी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए अपील करते हैं." 


ईशा देओल ने कहा था बेटियों को बनाएंगी मजबूत
ईशा देओल ने 4 सितंबर, 2020 को ISEY 2020 में वर्चुअली हिस्सा लिया था और बताया था कि वह अपनी नन्हीं परियों को कैसे बड़ा करना चाहती है. ईशा ने कहा था, "मैं अपनी दोनों बेटियों को मजबूत महिलाओं के रूप में बड़ा करना चाहती हूं जो अपनी गरिमा और आत्मसम्मान को बनाए रखें,एक बच्चे के जीवन में दादा-दादी की भूमिका पर जोर देते हुए, ईशा ने टिप्पणी की थी, "दादा-दादी एक बच्चे के जीवन में एंजेल होते हैं."




रेडिट यूजर ने भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का किया था दावा
बता दें कि कुछ टाइम पहले एक रेडिट यूजर ने भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल होने को लेकर पोस्ट की थी. पोस्ट में लिखा गया था कि ईशा काफी समय से सोशल मीडिया पर भरत संग कोई भी तस्वीर या पोस्ट शेयर नहीं कर रही हैं. हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में भी भरत नहीं नजर आए थे. वहीं, पोस्ट में आगे लिखा गया था कि बेंगलुरु में एक पार्टी में भरत अपनी कथित गर्लफ्रेंड संग दिखे थे. इस पोस्ट के बाद ही ईशा और भरत के तलाक के रूमर्स फैलने लगे थे. 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 फेम Abhishek Kumar ने दी धमाकेदार पार्टी, नील से लेकर आयशा खान समेत इन स्टार्स ने जमाई महफिल