Kritika Malik: दो शादी करने की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक व्लॉग के जरिए अपना पूरा लाइफस्टाइल लोगों के साथ शेयर करते हैं. अरमान मलिक को देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. अरमान की दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 


कृतिका मलिक के बेटे जैद की हुई तबियत खराब


हाल ही के लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया है कि जैद की अचानक तबियत खराब हो गई है, जिस वजह से अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. व्लॉग के शुरुआत में पायल मलिक ने बताया कि जैद को बहुत ज्यादा बुखार हो रहा है, साथ ही जैद सोया नहीं है. उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. इसके बाद कृतिका और अरमान जैद को लेकर हॉस्पिटल लेकर जाते हैं. 


 



अरमान मलिक भी व्लॉग में कहते हुए नजर आए कि जैद हमेशा बीमार रहता है. जैद को डॉक्टर से चेक कराने के बाद कृतिका उसे घर लेकर आईं. बता दें कि इससे पहले भी जैद की तबियत खराब हो गई थी. जैद की आंतों में सूजन आ गई थी, जिसकी वजह से उसका ऑपरेशन भी किया गया था. 


बता दें कि अरमान मलिक के इस वक्त चार बच्चे हैं, इनमें पायल के तीन और कृतिका का एक बच्चा है. दूसरी पत्नी से अरमान मलिक ने साल 2018 में शादी की थी. यूट्यूबर अरमान मलिक काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फैंस हैं.


 




अरमान मलिक के हर एक व्लॉग पर काफी व्यूज आते हैं. साथ ही कृतिका और पायल भी रोजाना अपने फैंस के लिए कुछ लेटेस्ट करती रहती हैं. दोनों को आपस में देखकर फैंस भी काफी खुश होते हैं. क्योंकि इन पायल और कृतिका आपस में बहनों की तरह रहती हैं. 


 


यह भी पढ़ें: पॉपुलैरिटी मिलते ही Shehnaaz Gill के बढ़े भाव? एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब