Mohit Malik: टीवी एक्टर मोहित मलिक ने शो 'बातें कुछ अनकही सी' के सेट पर काम करने के दौरान अपनी हेल्थ पर हो रहे बुरे असर का खुलासा किया है. बातें कुछ अनकही सी के में कुणाल की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी ज्यादा शूटिंग की वजह से उनकी हेल्थ कैसे खराब हुई. 


'शूटिंग की वजह से हुई हेल्थ खराब...' 


मोहित की मुश्किलें तब सामने आईं जब उनकी ब्लड शुगर लेवल कम हो गई थी. ये लगभग 58 तक गिर गई, जो कि हाइपोग्लाइसीमिया का संकेत था. एक्टर ने शेयर किया, 'दो दिनों तक, सेट पर मेरी शुगर कम रही थी. मेरा ब्लड शुगर लेवल घटकर 58 हो गया है, जो हाइपोग्लाइसीमिया का संकेत देता है. यह मेरी लाइफ में पहली बार हुआ है, और मैंने शूटिंग के दौरान इस चीज को महसूस किया'. 


बातें कुछ अनकही सी के एक्टर मोहित मलिक ने किया खुलासा


एक्टर ने बताया कि 'मैं बहुत ज्याजा थकान और कई लक्षणों का सामना कर रहा था, मैंने अपना ब्लड शुगर चेक करवाया और तब मुझे पता चला कि मेरी शुगर घटकर 58 हो गई है'. 


 






मोहित ने हेल्थ को लेकर इस खतरनाक चिंता के लिए लगातार काम के शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया. मोहित ने कहा, 'मुझे लगता है कि गणपति सीक्वेंस की शूटिंग, कलिपयट्टू और कुछ शूटिंग के लंबे समय तक व्यस्त रहने के कारण मैं तनावग्रस्त हो गया था. मोहित मलिक के प्रोफेशनल फ्रंट की बार करें तो उन्हें आखिरी बार 2021 में टीवी शो लॉकडाउन की लव स्टोरी में देखा गया था.


 


यह भी पढ़ें: TRP Report: अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, जानें किस सीरियल ने रेटिंग में मारी बाजी