Koffee With Karan 6 का ये सीजन अपनी शुरुआत से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. करन के शो में आने वाले मेहमान भी यहां पर करन के सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते नजर आते हैं. 'कॉफी विद करन' के पिछले एपिसोड में बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे थे. यहां पर अजय ने करन के सवालों के बेहतरीन जवाब दिए. रैपिड फायर राउंड में अजय के एक जवाब को 'आंसर ऑफ द सीजन' चुना गया. इसके लिए अजय देवगन को स्पोर्ट्स ऑडी कार भी गिफ्ट की गई.


करन हर बार अपने शो में रैपिड फायर राउंड करते हैं. इस सीजन की शुरुआत में ही उन्होंने कहा था कि किसी एक को उसके बेस्ट आंसर के लिए स्पोर्ट्स ऑडी कार गिफ्ट की जाएगी. अजय देवगन ने रैपिड फायर राउंड में जो जवाब दिया उसे किरन खेर, मलाइका अरोड़ा, मल्लिका दुआ और वीर दास के पैनल ने 'आंसर ऑफ द सीजन' चुना और इसके लिए अजय को ऑडी कार दी गई.





करन ने अजय से पूछा था कि ऐसा कोई अंधविश्वास है जिसपर आप भरोसा करते हैं? इस पर अजय ने कहा कि मुझे ये अंधविश्वास था कि अपकी K नाम से शुरू होने वाली सभी फिल्में सुपर हिट होती हैं. लेकिन ये अंधविश्वास सिर्फ तब तक रहा जब तक मैंने आपके साथ 'काल' फिल्म नहीं कर ली थी. अजय ने 2005 में करन जौहर के प्रोडक्शन के साथ 'काल' फिल्म में काम किया था जो की उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों से एक थी. अजय को इस जवाब के लिए ऑडी कार मिली.





अजय ने यहां पर करन के और भी सवालों का जवाब दिया जिन पर काजोल का रिएक्शन देखने लायक था. करन के अजय से पूछा कि काजोल के अपोजिट में आपको कौन का अभिनेता सबसे अच्छा लगेगा? इस पर अजय ने कहा बेटे के रोल में? अजय का ये जवाब सुनकर काजोल ने उन्हें बहुत बुरा भला कहा. वहीं करन ने पूछा कि वो कौन सा झूठ है जो फिल्म इंडस्ट्री के लोग हमेशा बोलते हैं? अजय ने इसके जवाब में कहा कि आई लव माय वाइफ!





'कॉफी विद करन' के इस सीजन की शुरुआत में ही हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के बयान को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद से ही ये शो लगातार लोगों से बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)



Gossip Girls: एक साथ नजर आएंगे एक्स लवर्स दीपिका-रणबीर । देखिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें