नई दिल्ली : सीरियल ‘सिया के राम’ में जानकी की भूमिका से लोकप्रिय हुई खूबसूरत अभिनेत्री मदिराक्षी अब जुगनी बन गयी है. मदिराक्षी का यह नया अवतार सोनी चैनल के नए सीरियल ‘जाट की जुगनी’ में देखा जा सकेगा. सोनी ने इस सीरियल को 3 अप्रैल से सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे का प्रसारण समय दिया है. यह सीरियल एक ओर एक बहन और उसके तीन भाइयों की कहानी है तो दूसरी और चैनल का दावा है कि यह एक विस्फोटक प्रेम कहानी है. सीरियल की खास बात यह भी है कि इसमें हरियाणा के कई रंग दिखेंगे. हरियाणा पर बने सीरियल और फ़िल्में पिछले कुछ समय से लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं.
‘जाट की जुगनी’ का निर्माण रश्मि शर्मा ने किया है. रश्मि के इन दिनों अन्य टीवी चैनल्स पर ‘साथ निभाना साथिया’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘संतोषी माँ’ जैसे सीरियल प्रसारिट हो रहे हैं. मदिराक्षी मुंडले इसमें जहाँ मुन्नी यानि जुगनी की भूमिका में हैं. वहां उनके साथ विशाल वशिष्ठ, यश टोंक, रिंकू करमारकर, ऋचा सोनी और राकेश पांडे अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरियल की कहानी एक ऐसी लड़की मुन्नी की है जिसके माता पिता नहीं हैं. लेकिन उसके तीन भाई और भाभी उस पर जान छिड़कते हैं. भाई उसे इतना प्यार करते हैं कि वे नहीं चाहते कि मुन्नी के जीवन में किसी बाहरी लड़के की परछाईं भी झांके. इसके लिए भाइयों ने अपनी ओर से पक्के इंतजाम किये हुए हैं. जैसे वे गाँव के लगभग सभी लड़कों से मुन्नी को राखी बंधवा चुके हैं. मुन्नी को घर से बाहर कॉलेज आदि में भी अपनी निगरानी में भेजते हैं. लेकिन कहते हैं न जब जब जो जो होना है, तब तब सो सो होता है. एक दिन मुन्नी की जिंदगी में एक युवक बिट्टू आ ही जाता है. बिट्टू जहाँ जोशीला और बेपरवाह लड़का है वहां मुन्नी एक डरपोक, शर्मिली और नाज़ुक सी लड़की है. लेकिन किसी को किसी से प्यार हो जाए तो विपरित धाराएँ भी संग संग बहने लगती हैं. किन्तु सबसे बड़ी समस्या तो वो भाई हैं जो अपनी लाडली बहना को किसी गैर की बाहों में देखना तो दूर ऐसा सोच भी नहीं सकते. ज़ाहिर है ऐसे में मुन्नी और बिट्टू मिलेंगे तो तूफ़ान तो आएगा ही.‘जाट की जुगनी’ में हरियाणा के रंग, जानकी बन गई जुगनी
ABP News Bureau | 01 Apr 2017 11:34 PM (IST)