नई दिल्ली : क्रिकेटर युवराज सिंह ने शिखर धवन को अप्रैल फूल बनाया है. युवराज ने अप्रैल फूल बनाने का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. तकरीबन एक घंटे में ही इसे 80 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है.
वीडियो में युवराज सिंह और शिखर धवन दिख रहे हैं. युवराज शिखर को कहते हैं कि आपकी पत्नी ने हरभजन सिंह को कॉल किया है और उनसे कहा है कि आप उन्हें कॉल बैक करें. दर्शकों को पता होता है कि युवराज शिखर को अप्रैल फूल बना रहे हैं लेकिन यह बात शिखर को नहीं पता होती है. वे अपना फोन ढूंढने भागते हैं. उन्हें भागता देख युवराज आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. यहां देखें यह दिलचस्प वीडियो-
हालांकि बाद में युवराज शिखर धवन को बता देते हैं कि उन्हें अप्रैल फूल बनाया गया है, जिसपर दोनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वीडियो बेहद ही दिलचस्प है जिसपर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. आपको बता दें कि युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच कई सारे टीवी शो में एकसाथ नजर आ चुके हैं.