मुंबई: बॉलीवुड में अगर सबसे ज्यादा फिट और अनुशासित एक्टर्स के बारे में बाद होगी तो अभिनेत्रा अक्षय कुमार सबसे टॉप में शुमार होंगे. जी हां, इस अभिनेता की लाइफ से लाखों लोग इंस्पायर्ड हुए हैं. अक्षय से इंस्पायर्ड होने में टीवी के कलाकार और मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा भी अछूते नहीं रह गए हैं.
कॉमेडियन कीकू शारदा का कहना है कि वह अभिनेता अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं. बयान के मुताबिक, कीकू और गौरव गेरा नए चैट शो 'जज्बात-संगीन से नमकीन तक' में नजर आएंगे. इसकी मेजबानी राजीव खंडेलवाल कर रहे हैं.
कीकू ने शो में राजीव के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मुझे अक्षय कुमार बहुत पसंद हैं. वह एक ही समय में कॉमेडी से भरे और अजीब बन सकते हैं. उनकी फिल्में हमेशा दिलचस्प और सार्थक होती हैं.''
कीकू ने राजीव के चैट शो में कहा कि अगर मौका दिया जाता है, तो वो अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहूंगें. क्योंकि उनका प्यारा-सा परिवार है और उनका दिमाग हमेशा सही जगह पर होता है."
बता दें कि राजीव खंडेलवाल का यह चैट शो टेलीविजन चैनल जीटीवी पर दिखाया जाता है. इस शो के पिछले गेस्ट की बात करें राजीव के चैट शो पर बीतों दिनों टीवी की चहेती अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और उनके एक्टर पति विवेक दहिया नजर आए थे. जहां दोनों ने दिल खोल कर अपनी जिंदगी के बारे में बातें करते नजर आए.