पिछले कई दिनों से यह बात सामने आ रही थी कि निर्माता एकता कपूर 'कभी खुशी कभी गम' का रिमेक लेकर आ रही हैं. लेकिन अब एकता कपूर ने इस तरह ही बातों को खुद सामने आकर नकार दिया है.

'कभी खुशी कभी गम' के टीवी रिमेक की चर्चा उस वक्त तेज हो गई थीं, जब एकता ने कहा था कि वह एक बार फिर पारिवारिक सीरियल के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रही हैं. पर अब एकता कपूर ने ट्वीट कर कहा है, ''मैं कभी खुशी कभी कम का रिमेक नहीं बना रही हूं. मैं एक ऐसा शो बनाने जा रहे जो कि अमीर परिवार की कहानी होगा. और यह एक बिल्कुल अलग तरह का शो होगा.''

हालांकि एकता कपूर ने यह साफ कर दिया है कि उनका नया शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था बिजॉय आनंद एकता के नए शो में अमिताभ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं यह भी दावा किया गया था कि योगिता बिहानी एकता के नए शो में कॉजोल का किरदार निभाएंगी.

एकता कपूर ने हाल ही में एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, ''मैं कई सालों के बाद एक पारिवारिक सीरियल लेकर आ रही हूं. पिछले कुछ सालों से मैं सिर्फ लव स्टोरी पर ही सीरियल बना रही थी.''

एकता कपूर के नए शो के बारे में रोचक पहलू बता दें कि यह सीरियल एक ऐसे परिवार की कहानी होगा जो कि ना सिर्फ एक साथ रहता है, बल्कि हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ भी देता है.