Khushi Mukherjee Video: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. खुशी अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से वो ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. खुशी अजीब कपड़े पहनकर मीडिया के सामने आकर पोज देती हैं. जिसकी वजह से कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. हाल ही में खुशी सिर्फ कुर्ता पहनकर सड़क पर निकली थीं तो पैपराजी ने ही उन्हें खरी-खोटी सुना दी थी. इसके बाद खुशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हनुमान चालीसा पढ़ती नजर आ रही हैं. खुशी का ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
खुशी के सिर्फ कुर्ता पहनकर आने पर पैपराजी ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस फलक नाज भी भड़की थीं. उन्होंने खुशी को खुद से उर्फी जावेद से कंपेयर करने पर लताड़ा था. अब खुशी ने सूट पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसे कुछ लोग विक्टिम कार्ड कह रहे हैं.
खुशी ने पढ़ीं हनुमान चालीसाखुशी वीडियो में रेड कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- 'सिर्फ इसलिए कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपनी संस्कृति भूल गई हूं. मैं एक प्राउड बंगाली ब्राह्मण हूं. और मुझे पता है कि इस हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद भी मुझे कुछ टारगेट करेंगे और मुझे ट्रोल किया जाएगा. लेकिन यह मेरे सभी सपोर्ट्स के लिए है!'
ट्रोल हुई खुशी
खुशी के वीडियो पर कई लोग उनका साथ दे रहे हैं तो कुछ उन्हें विक्टिम कार्ड खेलने से मना कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब तुम विक्टिम कार्ड खेल रही हो. दूसरे ने लिखा- टेप लगाकर अपने आप को डिफेंड कर रही हो. एक ने लिखा- मैडम कम से कम सिर तो ढक लेतीं, इतना भी नहीं पता आपको. कुछ लोगों ने खुशी का सपोर्ट किया. एक ने लिखा-कहने वाले कहते रहेंगे तुम सही हो दी मुझे पसंद है वो आपका स्टाइल मुझे पसंद है.
ये भी पढ़ें: सारा हैं हाईली एजुकेटेड, फातिमा 12वीं फेल, 'मेट्रो... इन दिनों के सितारों ने कपिल के शो में बताई अपनी एजुकेशन