Metro In Dino Star Cast Education: ‘मेट्रो इन दिनों’ साल की मच अवेटेड फिल्म हैं. फिलहाल इस अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में ‘मेट्रो इन दिनों’ के सभी सितारे सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख और निर्देशक अनुराग बसु कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की. वहीं कपिल शर्मा शो से एक बिहाइंड द सीन क्लिप भी पोस्ट की है. इस दौरान सभी सितारे अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन का खुलासा करते नजर आए.
सारा अली खान हैं हाईली एजुकेटेड, फातिमा 12वीं फेलक्लिप में कपिल शर्मा सारा अली खान से फिल्मों से पहले उनकी लाइफ के बारे में पूछते हैं. जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि, "मैं पढ़ रही थी. मैंने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस की स्टडी की... मैंने बहुत पढ़ाई की. इसके बाद फातिमा सना शेख ने सारा की एजुकेशन की तारीफ की और कहा, "वह वेल एजुकेटे हैं." लेकिन जब बात फातिमा की स्कूली लाइफ की आई, तो उन्होंने ईमानदारी से बताया, "मैंने 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, मैं कक्षा में फेल हो जाती थी. मुझे 12वीं में 55 पर्सेंट मार्क्स मिले थे."
वहीं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस दौरान अपने स्कूल की यादों को शेयर किया. उन्होंने कहा, "मैंने 12वीं में 38 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे," जिसके बाद कपिल ने खुलासा किया, "मुझे 44 प्रतिशत मार्क्स मिले थे." वहीं अनुपम ने मुस्कुराते हुए दर्शकों की ओर देखा और कहा, "इसके बावजूद, हम यहां मंच पर बैठे हैं."
क्या सारा पति ढूंढने के लिए पहाड़ों पर जाती हैंकपिल ने सारा के पहाड़ों पर घूमने और स्प्रिचुअल ट्रिप को लेकर भी चुटकी ली. इस बारे में सारा को चिढ़ाते हुए कपिल ने कहा, "उन्हें पहाड़ इतने पसंद हैं कि शूटिंग खत्म होते ही वह पहाड़ पर चढ़ जाती है. वह केवल मेरे शो के लिए नीचे आई है. क्या तुम पति मांगने पहाड़ों पर जाती हो?" थोड़ा परेशान दिखते हुए सारा ने जवाब दिया, "अगर ऐसा होता तो मेरे लिए लड़कों की लाइन लग जाती."
बता दें कि मेट्रो…इन डिनो 4 जुलाई को रिलीज़ होगी.