Harshad Chopda Net Worth: हर्षद चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. अपनी शानदार एक्टिंग, लुक्स के लिए हर्षद जाने जाते हैं. इन दिनों वो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आ रहे हैं. शो में उनके साथ शिवांगी जोशी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. हर्षद शो में ऋषभ का किरदार निभा रहे हैं और आते ही छा गए हैं. हर्षद चोपड़ा टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं इसी वजह से उनकी नेटवर्थ बहुत तगड़ी है.

हर्षद चोपड़ा कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. इन सालों में अपनी पहचान बनाने के साथ हर्षद टीवी के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक बन गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो हर्षद की नेटवर्थ 40-50 करोड़ है.

एक एपिसोड की लेते हैं कितनी फीसरिपोर्ट्स की माने तो हर्षद एक एपिसोड के 60-80 हजार रुपये लेते हैं. उनकी मंथली इनकम 15 लाख रुपये है. वो सालाना 2 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. हर्षद को बाइक का भी बहुत शौक है. उनके पास कई बाइक्स हैं. 

हर्षद अपने टीवी करियर में किस देश में है मेरा दिल, तेरे लिए, बेपनाह और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसो शोज के लिए जाने जाते हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ लुक्स की भी खूब तारीफ करते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षद आखिरी बार ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के किरदार में नजर आए थे. अब वो बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन से वापसी कर चुके हैं. इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. शो में हर्षद के साथ शिवांगी जोशी नजर आ रही हैं. हर्षद शो में पंजाबी बने हैं तो वहीं शिवांगी साउथ इंडियन लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं. जिस दिन शो का पहला एपिसोड रिलीज हुआ था उसके बाद सोशल मीडिया पर हर्षद की तारीफ में कमेंट्स की लाइन लग गई थीं.

ये भी पढ़ें: 51 की उम्र में भी ऋतिक रोशन कैसे हैं इतने फिट? जानें क्या है उनकी फिटनेस का सीक्रेट