नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 की कंटेस्टेंट हिना खान स्पेन से मुंबई वापस आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान, रवि दुबे के साथ शूटिंग खत्म करके वापस लौट आईं हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह दोनों शो के अंतिम 2 कंटेस्टेंट थे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने अपने मुंबई वापस आने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है. इंस्टाग्राम पर हिना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मुंबई हम वापस आ गए हैं. इस तस्वीर में हिना के साथ उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड रॉकी भी हैं.
'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के वक्त स्पेन जाने के बाद हिना ने रॉकी को मिस करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किए थे. इसके बाद रॉकी हिना से मिलने के लिए स्पेन चले गए.