नई दिल्ली: छोटे पर्दे के स्टार कपल और 'नच बलिए 8' की विजेते दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया हॉलिडे मनाने के लिए विदेश गए हैं. आपको बता दें कि दिव्यांका और विवेक अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए यूरोप गए हैं.


हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि दिव्यांका और विवेक अपने शो की शूटिंग से टाइम निकालकर साथ वक्त बिताना चाहते हैं. दिव्यांका और विवेक की शादी 8 जुलाई 2016 को भोपाल में हुई थी. विवेक-दिव्यांका की एयरपोर्ट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है.


 


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक दिव्यांका-विवेक 5 दिन का हॉलिडे मनाने के लिए इटली गए हैं. दिव्यांका अपने शो की शूटिंग पूरी करके सीधे एयरपोर्ट पहुंची और दोनों ही तस्वीरों में एक साथ बहुत खुश नज़र आ रहे थे.

 



हाल ही में दिव्यांका और विवेक की जोड़ी ने मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' का खिताब जीता है. शो की शुरुआत से ही इन दोनों को खिताब का दावेदार माना जा रहा था.