Khatron Ke Khiladi 13: कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम एक्ट्रेस अंजलि आनंद खतरों के खिलाड़ी 13 शो के लिए तैयार हैं. वहीं जब ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई तो इसके लिए एक्ट्रेस अंजलि आनंद को ट्रोल किया जाने लगा. ट्रोल्स उन्हें बॉडी शेमिंग करते नजर आए. ऐसे में एक्ट्रेस ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.


बॉडी शेमिंग पर क्या बोलीं अंजलि आनंद!


हाल ही में अंजलि ने बताया कि उन्हें बॉडी शेमिंग फेस करनी पड़ी.अंजलि करीब 5 साल बाद फिर से टीवी स्क्रीन पर खतरों के खिलाड़ी 13 से वापसी कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. लेकिन एक्ट्रेस को इस तरह की ट्रोलिंग से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. पिंकविला के मुताबिक, अपनी बॉडी वेट पर बात करते हुए अंजलि ने कहा- 'इस तरह के कमेंट्स पढ़ कर मैं अक्सर हंसती हूं.मैं ट्रोल्स को अटेंशन नहीं देती हूं. हालांकि पहले मैं इस वर्ड को बहुत हेट करती थी. लेकिन अब नहीं, कमेंट्स लाइक-वेट तो कम करो मैडम. ये  खतरों के खिलाड़ी में जाकर क्या करेगी? ये सब पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बहुत कॉमन है.' अंजलि ने आगे कहा- 'मैं हालांकि ये कमेंट्स पढ़ती जरूर हूं और खूब हंसती हूं. मैं बहुत सारे सोलो एजवेंचर ट्रिप्स ले जुकी हूं. इस वक्त मैं नहीं मानती कि मुझे किसी को बताने की जरूरत है कि क्या मैं इस शो के लिए तैयार हूं? या नहीं.'


'मुझे किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं'


एक्ट्रेस ने बताया कि उनके को-स्टार मोहित मलिक ने उन्हें इस शो पर पार्टिसिपेट करने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया- 'अगर उनके जैसा जो एडवेंचर  ट्रिप्स पर नहीं  जाता, वो पार्टिसिपेट कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं? मेरे दोस्तों ने मुझे बहुत सपोर्ट दिया. मैंने ठीक से एक्सरसाइज नहीं  की  लेकिन मैं स्टंट्स ट्राय कर सकती हूं. मैं पूल में स्वीमिंग करना जानती हूं. मैं उन हाई जंप्स के लिए तैयार हूं. हालांकि मेरे लिए वह डरावने रहेंगे पर मैं तैयार हूं.'


ये भी पढ़ें : Throwback: जब Raveena Tandon संग सीक्रेट मैरिज पर Akshay Kumar ने तोड़ी थी चुप्पी, फिल्ममेकर ने कपल पर लगाए थे ये आरोप