Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स भी इस शो को खास बनाने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. अपने ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी के लिए फेमस ये रियलिटी शो दर्शकों के लिए हमेशा से मेजर अट्रैक्शन रहा है. हर सीज़न में कुछ अलग थीम देखने को मिलती है. वहीं मेकर्स भी बिग बॉस के घर में अलग-अलग बैकग्राउंड के कंटेस्टेंट को लेकर आते हैं जो एक छत के नीचे रहते हैं और दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज देते हैं. इन सबके बीच सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले अपकमिंग सीजन के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के एक इस कंटेस्टेंट के भी ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनने की चर्चा हैं.


शीजान खान बनेंगे बिग बॉस 17 का हिस्सा?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में लीड रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले शीजान खान को सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 17 के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है. हालांकि शीज़ान और शो के मेकर्स के बीच अभी विवाद चल रहा है अगर चीजें ठीक रहीं तो शीज़ान भी इस पॉपुलर शो का हिस्सा होंगे. फिलहाल शीज़ान रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जान वाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा हैं. स्टंट बेस्ड शो में एक्टर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.


बिग बॉस 17 के ये हैं एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स
कथित तौर पर, कईं फेमस सेलेब्स और पॉपुलर यूट्यूबर्स रियलिटी शो, बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं. बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट लिस्ट में सुमेध मुदगलकर, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, संगीता घोष, ट्विंकल अरोड़ा, समर्थ जुरेल, ईशा मालविया, एलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों शामिल हैं. वहीं सौरव जोशी, अनुराग डोभाल और हर्ष बेनीवाल जैसे फेमस यूट्यूबर्स भी शो में नजर आ सकते हैं.


इतना ही नहीं सेलिब्रिटी जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के भी शो में हिस्सा लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इनके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने कंफर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस 17 के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है. लेकिन उन्होंने अपने फैसले पर विचार करने की बात कही, जबकि राधाकृष्ण फेम मल्लिका सिंह ने बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 11: दूसरे मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’, रिलीज के 11वें दिन फिल्म की कमाई में आई भयंकर गिरावट, जानें- कलेक्शन