Charu Asopa Birthday Wish: एक्ट्रेस चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब चारु ने सुष्मिता सेन की बेटी रेने को बर्थडे विश किया है. उन्होंने बड़े ही खास अंदाज से रेने को विश किया. 


चारु ने एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में चारु और रेने की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. चारु ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे बच्ची. मामी आपसे बहुत प्यार करती है.


सुष्मिता ने लुटाया बेटी पर प्यार


राजीव सेन ने भी अपनी भतीजी को विश करते हुए लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरी रेने. आपको बहुत सारी खुशियां और अच्छी हेल्थ मिले. आपके सारे सपने सच हों.सुष्मिता सेन ने भी अपनी बेटी को बर्थडे विश किया है. उन्होंने रेने की बहुत सारी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मेरा पहला प्यार, हैप्पी बर्थडे. 





बता दें कि चारु भले ही राजीव से अलग हो गई हैं. लेकिन उनका सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों के साथ अभी भी खास बॉन्ड है. चारु और कई बार उनके साथ भी देखा जाता है.


चारु और राजीव की बात करें तो दोनों का अब तलाक हो गया है. उन्होंने अपनी शादी को बचाने की कई कोशिश की लेकिन, उनका रिशअता चल नहीं पाया और दोनों ने तलाक ले लिया. चारु और राजीव ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. दोनों की एक बेटी भी है. बेटी का नाम उन्होंने जियाना रखा है. वैसे तो जियाना चारु के साथ ही रहती है. हालांकि, राजीव भी अपने बेटी से मिलने जाते हैं और उसके साथ समय बिताते हैं. राजीव अक्सर बेटी के साथ के वीडियो भी शेय करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Gadar 2 को लेकर छलका सनी देओल के बेटे Rajveer का दर्द! बोले- 'उन्हें 22 साल बाद हिट मिली, वे नफरत करते थे कि...'