Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स टीवी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ एडवेंचरस गेम के चलते सुर्खियों में रहता है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो में सेलिब्रिटीज अपना जज्बा दिखाते हैं. शो TRP की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में सफल है. साथ ही शो का एडवेंचरस जैसे-जैसे बढ़ रहा है, ऑडियंस भी एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है. सभी कंटेस्टेंट फिनाले तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के स्टंट्स का लेवल बढ़ता जा रहा है. फिनाले तक पहुंचने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ‘टिकट टू फिनाले’ जीतने के लिए तैयार हैं.


रुबीना दिलैक फिनाले से होंगी बाहर?


‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में जहां सभी खिलाड़ी ‘टिकट टू फिनाले’ (Ticket To Finale) की ओर बढ़ने के लिए एकदम तैयार हैं, वहीं शो की एक कंटेस्टेंट इससे चूक जाएगी. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हैं. रुबीना दिलैक की तबीयत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह इससे चूक गईं. 'टिकट टू फिनाले' राउंड कंटेस्टेंट के लिए शो में फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाने का एक सही मौका होता है. हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण रुबीना दिलैक इसका हिस्सा नहीं होंगी. अगर वह होतीं तो शायद वह इस फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाती हैं.


फैसल और निशांत ने रुबीना का नहीं दिया साथ


आने वाले एपिसोड में होस्ट रोहित शेट्टी रुबीना को दूसरा मौका देते हैं. रोहित फैसल शेख (Faisal Sheikh) और निशांत भट्ट (Nishant Bhat) को रुबीना का प्रॉक्सी बनने और उनकी ओर से खेलने के लिए कहते हैं. हालांकि, दोनों ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि वे दोनों सभी कंटेस्टेंट्स को हराने के लिए खेल रहे हैं. रुबीना दिलैक को इसे बहुत दुख हुआ, उन्हें विश्वास है कि ठीक होने के बाद वह फिनाले में पहुंचने का कोई रास्ता ढूंढ ही लेंगी.


यह भी पढ़ें


अनुज को दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करते देख जल-भुन गईं Anupamaa, क्यूट नोक-झोंक का वीडियो वायरल


Turkish Drama: अगर फेरिहा सीरियल देख आप भी हेजल काया के हुए दीवाने, तो हिंदी में उनके ये ड्रामे भी देख डालिए