Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस शो में भाग लेने वाली खिलाड़ी खतरनाक स्टंट के अलावा शो में अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं. हाल में खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12  का लेटेस्ट प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo) जारी हुआ है जिसमें मोहित मलिक(Mohit Malik) , तुषार कालिया (Tushar Kalia) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) मस्ती करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में कुषार और निशांत ने मोहित को एक कन्या के साथ बुरी तरह फंसा दिया. वीडियो देख फैंस का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया है. 


कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस प्रोमो वीडियो को जारी किया गया है. इसमें तुषार और निशांत मिलकर मोहित के साथ प्रैंक करते हैं. तुषार कालिया, मोहित मलिक से पूछते हैं कि, मोहित दिखा नहीं रात को कहां गायब था किसके साथ डांस कर रहा था? इसके बाद मोहित जवाब देते हैं- मैं कहां डांस कर रहा हूं, किससे साथ करूं, कोई है नहीं?


फिर तुषार उन्हें क्रू मेंबर लड़की के साथ डांस करने को कहते हैं और तीनों ही अपनी सेनोरीटा के साथ सेक्सी मूव्स के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं. बाद में मोहित का नंबर आता है और वो सेनोरीटी संग डांस में एकदम डूब जाते हैं, जिसके बाद रोहित शेट्टी मोहित की फोटो खींचकर उनकी पत्नी को भेज देते हैं. ये जानकर मोहित बहुत घबरा जाते हैं और होस्ट के आगे जोड़कर फोटो डीलिट करने की गुहार करने लगते हैं. लेकिन रोहित शेट्टी से मोहित की पत्नी अदिति हॉकी से लेकर कुटाई करने की धमकी देती हैं. निशांत और तुषार मोहित की हालत देख खूब हंसते हैं. इस प्रैंक वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. 






बता दें कि, खतरों के खिलाड़ी शो में फिलहाल मोहित मलिक, कनिका मान, रुबीना दिलेक, फैसल शेख, राजीव अदातिया ही रह गए हैं. वहीं प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी का का एलिमिनेशन हो गया था. हालांकि शो के विनर को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि सभी खिलाड़ी काफी पावरफुल हैं. शो में सबसे पहले टीवी अभिनेत्री चेतना पांडे को एलिमिनेट किया गया था. ट्रॉफी के लिए शो में कुछ टीवी सितारे और सोशल मीडिया स्टार्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. देखना ये है कि खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 कौन अपने नाम करता है? 


ये भी पढ़ें-


अपनी इस एक गलती से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अंगूरी भाभी....लोगों को दी लालच न करने की सीख