Anupamaa Big Twist: स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जमकर हंगामा बरपा हुआ है. बच्चों की हरकतों से परेशान अनुपमा की लाइफ से ड्रामे खत्म ही नहीं हो रहे हैं. अब तक आपने देखा कि कैसे पाखी के बाद अब परितोष ने शाह परिवार में नया बम फोड़ दिया है. वह अपनी पत्नी किंजल (Kinjal) को धोखा देकर किसी और लड़की को डेट कर रहा है. लेकिन तोषु सबसे छिपकर जो काम कर रहा था उसका पता उसकी सास राखी दवे को चल जाता है और वो सबके सामने तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Toshu Extra Maritial Affair) का भंडाफोड़ कर देती है. अब अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupama Latest Episode) में तोषु की गर्लफ्रेंड का चेहरा सामने आने वाला है.

  


नायरा के साथ तोषु का रोमांस वायरल


किंजल के होते हुए भी तोषु का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है. जल्द ही राखी दवे ये बात अनुपमा और किंजल को बताने वाली है. पोल खुलते ही तोषु की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी इस बीच सोशल मीडिया पर  कुछ तस्वीरों ने सनसनी मचा दी है. इन तस्वीरों में तोषु किंजल को छोड़ सबकी फेवरेट नायरा के साथ रोमांस करता नजर आ रहा है. 






अनुपमा में शिवांगी जोशी की एंट्री


सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए ऐसा दावा किया जा रहा है कि तोषु की नई गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि टीवी की नायरा शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हैं. सोशल मीडिया पर तोषु और शिवांगी जोशी की तस्वीरों जमकर वायरल हो रही हैं, इन फोटोज में दोनों काफी करीब और एक-दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं. फैंस का कहना है कि अनुपमा में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जब शिवांगी जोशी तोषु की गर्लफ्रेंड बनकर सारी हदें पार कर देंगी. लेकिन ये एडिटेड फोटोज हैं. और अनुपमा में शिवांगी जोशी की एंट्री नहीं होने वाली है. ये फोटोज फैंस ने एडिट करके शेयर की जो मेकर्स से ऐसा ट्विस्ट एक्सपेक्ट कर रहे थे. 






फैंस ने एडिट करके वायरल की ये फोटोज


तोषु की गर्लफ्रेंड के रोल में शिवांगी जोशी नजर नहीं आएंगी. हालांकि की फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अंदाजे लगा रहे हैं अगर ऐसा होता है तो बहुत मजा आएगा. क्योंकि ये रिश्ता की नायरा को फैंस टीवी पर काफी मिस कर रहे हैं. बता दें कि, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो अनुपमा में जल्द ही तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पता चलते ही किंजल तोषु को तलाक देने का फैसला करेगी. लेकिन देखना ये होगा कि एक बच्ची के बाप की असलियत जानते ही किंजल क्या एक्शन लेगी? अनुपमा कैसे अपने बेटे की करतूतों को झेल पाएगी?  


ये भी पढ़ें-