Khatron Ke Khiladi 12 Elimination: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रियलिटी शो हर हफ्ते और खतरनाक होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट को मुश्किल स्टंट करने पड़ते हैं जिन्हें करते हुए उनकी हालात खराब हो जाती है. शो स हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होता है और रविवार को भी किसी एक को अलविदा कहकर जाना पड़ा. खतरों के खिलाड़ी 12 से चेतना पांडे (Chetna Pande) एलिमिनेट हो गई हैं. खतरों के खिलाड़ी में टीम वीक चला है. जिसमें चेतना तुषार कालिया (Tushar Kalia) की टीम का हिस्सा थी. एलिमिनेशन स्टंट अबॉर्ट करने की वजह से चेतना को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.


एलिमिनेशन स्टंट में जहां तुषार की टीम से चेतना गई थीं वहीं मोहित मलिक ने अपनी टीम से रुबीना दिलैक को नॉमिनेट किया था. दोनों को अंडरवाटर परफॉर्म करना था.मगर  चेतना ने इसे अबॉर्ट कर दिया था. जिसके बाद रुबीना टास्क जीत गईं.


ये था स्टंट
एलिमिनेशन स्टंट में पानी के अंदर एक टंबलर था जो घूम रहा था. उसके अंदर 20 फ्लैग लगे हुए थे. कंटेस्टेंट को पानी के अंदर जाकर उस टंबलर से फ्लैग निकालने थे. ये स्टंट चेतना पूरा नहीं कर पाईं और वह शो से एलिमिनेट हो गईं. चेतना के जाने पर शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उनकी तारीफ की. रोहित ने चेतना को 'टफ गर्ल' कहा.






खतरों के खिलाड़ी 12 की बात करें तो शो से अभी तक 4 लोग एलिमिनेट हो चुके हैं. इसमे एरिका पैकार्ड, शिवांगी जोशी, अनरी वजानी और प्रतीक सहजपाल शामिल हैं.


खतरों के खिलाड़ी को रोहित शेट्टी सातवीं बार होस्ट कर रहे हैं.नए सीजन की शुरुआत 2 जुलाई से हुई थी. खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना दिलैक, श्रृति झा, जन्नत जुबैर, कनिका मान, मोहित मलिक, तुषार कालिया, राजीव अदातिया, निशांत भट समेत कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है.


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: नए सीजन के साथ वापस आ रहे हैं ‘कपिल शर्मा’, आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा, जानिए कैसे?


'OTT में हो सुधार, इसका कंटेंट युवाओं को अपराधी बनाने वाला', जानिए किसने कही ये बात