The Kapil Sharma Show: टीवी के दुनिया का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) को घर-घर काफी पसंद किया जाता है. कुछ समय पहले ही टीवी से ये शो ऑफ एयर हो गया था. हालांकि अब ये शो एक बार फिर से अपनी वापसी को तैयार है.


वापस आ रहे हैं कपिल शर्मा


जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो के ज़रिए साल 2016 से लोगों को हंसाते आ रहे हैं. वहीं अब वो नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है.


आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा


कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे और अगर आप भी लोगों को हंसा सकते हैं तो आप भी अपने प्यारे ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बन सकते हैं.


कपिल शर्मा ने नए सीजन के बारे में जानकारी देते हुए लिखा- “हम सब ‘कपिल शर्मा शो’ को प्यार करते हैं, लेकिन आप इसे और भी ज्यादा प्यार नहीं करेंगे अगर आप इसका हिस्सा हों. भेजिए अपनी प्रोफाइल”






सुनील ग्रोवर को वापस लाने की मांग


कपिल शर्मा ने जैसे ही नए सीजन को लेकर जानकारी शेयर की, सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और नए सीजन के लिए वो काफी बेताब दिखे. कमेंट सेक्शन में लोग लिखने लगे कि हम अगले सीजन को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


वहीं कई यूजर्स ने शो में फिर से सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को वापस लाने की मांग की. गौरतलब है कि सुनील ‘कपिल शर्मा शो’ में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाते थे. बहरहाल, अब देखना होगा ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन कब से शुरू होता है और इसमें कौन-कौन से नए चेहरे देखने को मिलते हैं.


ये भी पढ़ें-


शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्‍ट मिल्‍क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्‍ट्रॉन्‍ग मदर


विवियन रिचर्ड्स पर Neena Gupta ने कहा- 'अगर इतने ही बुरे होते तो बच्‍चा क्‍यों पैदा करती मैं