KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर को अमिताभ बच्चन के साथ क्विज खेलने का मौका मिलता है. ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल के लिए खेलेगा. जैसे-जैसे वह खेल में आगे बढ़ती है, वह आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों का जवाब देती है और खेल में बड़ी जीत हासिल कर सकती है. 


केबीसी 15 में पूरे 10 सवालों के दिए सही जवाब


तेजिंदर कौर इस सीजन में सुपर संदुक के सभी सवालों को सही कराने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं और प्रोमो में दिखाया गया है कि वह अब एक करोड़ के सवाल का सामना कर रही हैं. प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तेजिंदर कौर इस सीज़न में सुपर संदुक से सभी प्रश्नों का सही उत्तर देने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं.


क्या अब तेजिंदर कौर बनेंगी इस सीजन की अगली 1 करोड़ विजेता? 


तेजिंदर कौर ने शो में 50 लाख रकम जीती है और अब वह 1 करोड़ के सवाल का सामना करने के लिए तैयारी कर रही है. ऐसा लग रहा है कि यह सवाल उनके लिए एक चुनौती बन सकता है, जिससे वह थोड़ी दुविधा में पड़ सकती है. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की वह तीसरी करोड़पति विनर बन पाएगी या नहीं?


 






टीवी पर आने वाला क्विज गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट अभी तक लाखों रुपये घर लेकर जा चुके हैं. वहीं केबीसी सीजन 15 को अभी तक दो करोड़पति विनर मिल चुके हैं. 


 


यह भी पढ़ें: जब Bigg Boss के घर में Nimrit Kaur ने खोला था अपना ये राज, बोलीं- 'मुझे लगा था कि मेकर्स इसे ऑन एयर नहीं करेंगे...'