Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में फैंस को दिखाया जाएगा कि डिंपी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में परिवार वालों को बता देती है. इस गुड न्यूज को सुनकर सभी परिवार वाले एक्साइटिड होते हैं और डिंपी और समर पर बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद बरसाते हैं. वे सभी नाचने लगते हैं और अचानक समर फिसल जाता है. लेकिन अनु उसे समय रहते पकड़ लेती है और गिरने से बचा लेती है. 


पाखी ने परिवार के सामने खोला ये बड़ा राज


अनु ने इस बार समर को बचा लिया है, लेकिन क्या वह उसे उस तूफ़ान से बचा पाएगी जो चल रहा है और सीधे उसकी ओर बढ़ रहा है? इस वक्त जहां एक तरफ काव्या मां बनने वाली है, वहीं दूसरी तरफ पाखी ने भी घर वालों को बता दिया है कि वो और अधिक बेबी प्लान कर रहे हैं. अब एक तरफ जहां डिंपल ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया तो अब फैंस को अनुपमा में काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. 


आने वाले एपिसोड में दिखेगा जबरदस्त ट्विस्ट


सीरियल में दिखाया जाएगा कि क्या समर और अनुज की कार का एक्सीडेंट हो गया? वनराज अनुज पर आरोप क्यों लगा रहा है? इन सब के बाद अनुज और अनु अलग हो जायेंगे? फैंस इस चीज को भी बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं.


अनुज रहेगा मां मालती देवी और छोटी अनु के साथ


इस सीरियल के आने वाले ट्रैक में कई मोड़ और मोड़ हैं. जहां अनु डिंपी के साथ रहती है और अनुज अपनी मां मालती देवी और छोटी अनु के साथ रहता है. देखते हैं अनुपमा के आने वाले ट्रैक में क्या होता है. फैंस इस सीरियल के हर एक एपिसोड का आने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. 


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट के छूटे पसीने, क्या आपको पता है सही जवाब?