Malaika Arora और Arjun Kapoor पहुंचे सैलून, फेवरेट ब्लैक में दिखे अर्जुन तो महरुन प्लाजो पर हाफ जैकेट पहन खूब जचीं मलाइका
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. आज दोनों ही सेलेब्स को मुंबई के बांद्रा में एक सैलून पर स्पॉट किया गया.
हालांकि खास बात ये है कि दोनों अलग अलग सैलून में पहुंचे थे. मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती और स्टाइल के हम कितनी तारीफ करते हैं लेकिन लगता है कि मलाइका अरोड़ा को वो तारीफ कम पड़ जाती हैं. तभी तो हर बार वो कुछ ऐसा करती हैं कि एक बार उनके चर्चे शुरु हो जाते हैं.
मलाइका अरोड़ा शुक्रवार को मुंबई के एक सैलून में स्पॉट हुईं जहां एक्ट्रेस का फिर से शानदार अंदाज छा गया और सभी के दिलों को लुभा गया.
मलाइका अरोड़ा आज महरुन प्लाजो पर हाफ जैकेट कैरी किए हुए नजर आईं तो उनके लुक की चर्चा अब खूब हो रही हैं.
यूं तो मलाइका अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करती नजर आती हैं, हर बार वो खूब तारीफ लूटती हैं और एक बार फिर उनके स्टाइल की तारीफ करते लोग थक नहीं रहें.
वहीं मलाइका के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी आज बांद्रा के ही सैलून में पहुंचे. जहां हमेशा की तरह वो अपने फेवरेट ब्लैक में नजर आए.