कौन बनेगा करोड़पति 12 ये हफ्ता स्टूडेंट्स 'स्पेशल वीक' है और ये मस्ती से भरपूर सप्ताह होने वाला है. ये छोटे बच्चे सिर्फ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को ही बल्कि ऑडियंस को भी हैरान कर देंगे. इतना ही ये होस्ट को बोलने पर मजबूर कर देंगे, "ये छात्र थोड़े ना है, ये तो विद्वान हैं." सोनी टीवी ने शो से जुड़ा एक टीजर जारी किया है. इस टीजर में 11 साल की लड़की अमिताभ बच्चन को हैरान करने वाली बातें बोलती हैं.


टीजर में नवी मुंबई के रहने वाली 11 साल की अलिना पटेल अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि वह एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी, लेकिन उनके पापा नासा गए थे और उन्होंने कहा कि एस्ट्रोनॉट बनना बहुत ही कठिन होता है. वह गोल-गोल घुमाते हैं, तो उन्हें सोच कर ही अच्छा नहीं लगा रहा था, इसलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया.


यहां देखिए क्या कह रही हैं अलिना





3 इडियट देखने बाद छोड़ा इंजीनियरिंग करने का फैसला

टीजर में अलिना आगे कहती हैं कि उन्होंने फिल्म '3 इडियट' देखने के बाद इंजीनियरिंग करने का फैसला भी छोड़ दिया है. वह कहती हैं,"मेरे को इंजीनियर इसलिए नहीं बनना था क्योंकि मैंने थ्री इडियट देखी है." टीजर में अलिना की छोटी बहन को दिखाया गया है, जो कि तीन साल की है. अलिना कहती है,"मेरी छोटी बहन बहुत शरारत करती है और मेरा भर्ता बना देती है. मम्मी हम दोनों को चुप कराने के लिए पापा कार्ड खेलती हैं."


'पापा कार्ड' पर हंसे अमिताभ बच्चन


अमिताभ बच्चन भी अलिना से पापा कार्ड के बारे में पूछते हैं, इस पर अलिना कहती हैं कि जब भी हम दोनों बहने लड़ते हैं, तो मम्मी पापा के पास जाती हैं और हमारे बारे में बताती हैं, फिर पापा बहुत तेज की चिल्लाते हैं और हम दोनों चुप हो जाते हैं. अमिताभ फिर उनके पिता से पूछते हैं कि आप इन्हें कैसे चुप कराते हैं लेकिन अलिना बीच में कहती हैं,"सर, पूरा सेट हिल जाएगा." अलिना की इस बात पर अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं.


ये भी पढ़ें-


Bhojpuri Song: सुपरहिट हुआ खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह का सॉन्ग, मिले 17 करोड़ से ज्यादा व्यूज


टीवी चैनलों पर आपत्तिजनक कंटेंट पर लगी रोक, जारी हुआ ये आदेश