कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड रोल-ओवर कंटेस्टेंट जय धोंडे के साथ शुरू हुआ. नई दिल्ली के रहने वाले जय फूड डिलीवरी एप के ऑपरेशन हेड हैं. हॉट सीट पर बैठने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनकी इच्छा है कि वह अपनी मां के लिए एक छोटा-सा रेस्टोरेंट खोलें. जय महाराष्ट्रीयन परिवार से आते हैं और उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.


अमिताभ बच्चन ने उनके साथ एक हजार रुपए के सवाल से खेल की शुरुआत की. अमिताभ बच्चन ने जय के लिए पहला सवाल पढ़ाः इनमें से कौन-से भोजन को 'चार यार' कहा जाता है? इसके विकल्प हैंः (ए) पुलाव (बी) बिरयानी (सी) कबाब (डी) खिचड़ी. जय इसके जवाब को लेकर सुनिश्चित नहीं थे और इसके लिए उन्होंने दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. जय ने सबसे पहले 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया.


ये है सही जवाब


अमिताभ बच्चन ने जय के काका को कॉल लगाया और उन्होंने इस जवाब दिया, हालांकि वह इस जवाब को लेकर निश्चित नहीं थे. जय कोई मौका नहीं गंवाना चाहते थे और उन्होंने '50-50' लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब 'खिचड़ी' था. होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस पर हैरानी जताई और निराश भी जताई कि जय ने फूड डिलीवरी एप में काम करते हुए भी फूड से संबंधित सवाल पर दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया.





जीते 3 लाख 20 हजार रुपए

हालांकि, जय इसके बाद लगातार सवालों देते गए और दो बची हुई लाइफलाइन की हेल्प से 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर घर ले गए. इस पर अमिताभ बच्चन ने खुशी जताई और उन्हें शुभकामनाएं दी.


ये भी पढ़ें-


Mirzapur 2: पहले सीजन के स्टैंडर्ड को कायम नहीं रख पाए मेकर्स, यूजर्स ने वेब सीरीज को दी ऐसी रेटिंग


प्रीति जिंटा ने बीते दिनों को किया याद, पति के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर