मुंबई: सोशल मीडिया अपने पसंदीदा सितारों के साथ बातचीत करने उनसे जुड़े रहने का एक अनोखा जरिया है. सोशल मीडिया के जरिए सेलेबल्स अपनी जिंदगी के कुछ पलों को अपने फैंस के बीच शेयर करते हैं ताकि वे आपस में इंटरएक्ट कर सकें. मगर आज के दौर में सोशल मीडिया के बुरे पहलुओं में से एक है सेलिब्रिटीज को उनके पोस्ट पर बुरे शब्द लिख कर ट्रोल करना. चाहे वह हिना खान, करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी, शामा सिकंदर, अनुशा दांडेकर, या कविता कौशिक हों - इन कलाकारों के फैंस का एक बुरा चेहरा उस वक्त सामने आता है जब उनके फैंस उनकी किसी पोस्ट पर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.





सोशल मीडिया अपनी ओपिनियन जाहिर करने का एक मंच है मगर उसकी जगह पर लोगों की तरफ से चीप कमेंट्स, फूहड़ और शर्मनाक बातें करना आम हो गया है. इसके अलावा, फीमेल सेलेबल्स इसका सबसे अधिक सामना करती हैं. इन अभिनेत्रिओं में से कविता कौशिक भी एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो कई बार अपनी बिकिनी आउटिंग के लिए ट्रोल की जा चुकी हैं. टीवी की इस मशहूर अभिनेत्री ने ट्रोल किए जाने वाले ऐसे सिस्टम पर अपनी बात जाहिर की है और उन ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात चीत करने के दौरान कहा, ''हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाया जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें बच्चों को सही और गलत, अच्छे और बुरे के बीच अंतर करने के लिए भी सिखाया जाना चाहिए, और लोगों के साथ उनके व्यवहार के अनुसार व्यवहार करना चाहिए, उनकी उम्र के हिसाब से नहीं.''





कविता ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पोस्ट पर लोगों के चीप कमेंट शायद इसलिए आए क्योंकि मैं शॉर्ट्स में, बिकिनी में या शायद टाइट टी-शर्ट में होउंगी, लेकिन जब मैं सलवार कमीज पहनती हूं और सिर से पैर की अंगुली तक ढंकी रहती हूं तब भी मुझे ऐसे चीप कमेंट मिलते हैं. मैं अपनी बॉडी के साथ बहुत कंफर्टेबल हूं, इसलिए मैं योग या बिकिनी जैसी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय ध्यान नहीं देती, लेकिन मेरे पति फिल्म दुनिया से नहीं हैं और वह इस तरह की अश्लील टिप्पणियों से प्रभावित हो जाते हैं, और यह मेरे साथ ठीक नहीं है."





अभिनेत्री ने यह भी बताया कि लड़कियों को किसी से भी डरना नहीं चाहिए. कविता ने कहा "जो ऐसे चीप कमेंट करते हैं मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं उन्हें बेनकाब कर दूंगी और पुलिस शिकायत भी दर्ज करूंगी. दुनिया बदल गई है और महिलाओं को अब डरने की जरूरत नहीं है. मैं सोशल मीडिया को अपनी ताकत बनाने के लिए वहां सभी लड़कियों को बताना चाहती हूं कि यह एक अद्भुत मीडियम है. ऐसे कुछ लोग हैं जो दूसरों के लिए अपने खुशी या पागलपन के लिए इस मीडियम को बर्बाद कर रहे हैं. आइए उन्हें ऐसा नहीं करने दें और उन्हें बेनकाब करें.''